सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हारिस रऊफ से कुछ तीखे सवाल किए जा रहे हैं। जब हारिस रऊफ से पूछा गया कि पहले हमारे तेज गेंदबाजों में आग होती थी। खासकर भारत के खिलाफ मैचों में यह बढ़-चढ़कर होता था। आंखें दिखाना, वे सीन अब देखने को नहीं मिलते हैं? इस पर रऊफ तपाक से जवाब देते हुए कहते हैं कि तो क्या लड़ाई कर लूं उनके साथ? ये क्रिकेट है, जंग थोड़ी है। वहीं जब उनसे एग्रेशन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने एग्रेशन बिल्कुल दिखाई देता है।
‘हम अपना बेस्ट देंगे’
हारिस रऊफ ने आगे कहा कि लोगों को हम पर यकीन हो न हो, लेकिन हमें बतौर टीम खुद पर पूरा भरोसा है कि हम बेस्ट हैं और हम अपना बेस्ट भी देंगे। हम यह नहीं देखते कि लोग हमारे ऊपर यकीन करते हैं या नहीं। आप खेलने वाले हैं और खुद पर भरोसा रखें।
Asian Games में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, सिंगापुर को 16-1 से रौंदा
एशिया कप में बुरी तरह हारा था पाकिस्तान
बता दें कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान की एशिया कप 2023 में भिड़ंत हुई थी। लीग चरण का मुकाबला बारिश से धुलने के बाद सुपर-4 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। उस मैच में टीम इंडिया की तरफ से 2 शतक और 2 अर्धशतक आए थे। भारत ने पहले खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 356 रन टांगे थे और पाकिस्तान को सिर्फ 128 रन पर समेट दिया था।