scriptIND vs PAK: कोहली और भारत से प्‍यार करने वाली पाकिस्‍तानी गर्ल को चचा ने रोका तो मिला ये करारा जवाब, देखें वीडियो | pakistani girl is big lover of virat kohli says padosiyon se pyar karna buri baat nhi | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: कोहली और भारत से प्‍यार करने वाली पाकिस्‍तानी गर्ल को चचा ने रोका तो मिला ये करारा जवाब, देखें वीडियो

IND vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के तहत भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में पाकिस्‍तानी की एक खूबसूरत लड़की जब विराट कोहली से प्‍यार की बात कह रही है। जब एक पाकिस्‍तानी चचा ने उसे रोका तो उसने ऐसा जवाब दिया कि चचा की बोलती बंद हो गई।

Sep 03, 2023 / 10:03 am

lokesh verma

pakistani-girl-is-big-lover-of-virat-kohli-says-padosiyon-se-pyar-karna-buri-baat-nhi_1.jpg
IND vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के तहत श्रीलंका के कैंडी में खेले गए भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस का जोश पूरे चरम पर था। भले ही बारिश के कारण मैच रद्द होग गया है, लेकिन इसी बीच एक पाकिस्‍तानी गर्ल वीडियो वायरल हो गया है। ये खूबसूरत लड़की बाबर आजम से भी ज्‍यादा विराट कोहली की फैन है। इस लड़की ने जब विराट कोहली से प्‍यार की बात की तो एक पाकिस्‍तानी चचा ने रोक दिया। इसके बाद इस लड़की ने ऐसा करारा जवाब दिया कि चचा की बोलती बंद हो गई। आइये आपको भी बताते हैं आखिर लड़की ने ऐसा क्‍या कहा।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान का मैच जब बारिश के चलते रद्द हो गया तो दोनों टीमों के फैन स्टेडियम से बाहर आए। इसी बीच एक खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की मायूस नजर आई। क्‍योंकि एक तो मैच रद्द हो गया और दूसरा विराट कोहली जल्दी आउट हो गए। इस लड़की ने कहा कि उसने एक गाल पर पाकिस्तान तो दूसरे पर भारत का झंडा कलर कराया था, क्योंकि वह कोहली की बहुत बड़ी फैन है।

वायरल हो रहा ये वीडियो

वायरल वीडियो में लड़की बता रही है कि विराट कोहली उसके फेवरिट प्लेयर हैं। वह खासतौर से कोहली के लिए ही आई थी। उसने कहा कि वह कोहली को देखना चाहती थी और उम्मीद थी कि विराट शतक जड़ेंगे, लेकिन मेरा दिल टूट गया। जब उससे पूछा गया कि आप भारत और पाक दोनों को सपोर्ट कर रही हैं तो उसने अपने गालों की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक ओर पाकिस्तान तो दूसरी ओर इंडिया का फ्लैग है और दोनों ही साथ हैं।

यह भी पढ़ें

रिंकू सिंह ने फिर जिताया हारा हुआ मैच, सुपर ओवर में उड़ाए लगातार 3 छक्‍के

https://twitter.com/hashtag/INDvPAK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

लड़की बंद की पाकिस्‍तानी चचा की बोलती

इसी बीच एक पाकिस्‍तानी चचा लड़की को टोकता है तो वह ऐसा करारा जवाब देती है कि चचा की बोलती बंद हो जाती है। लड़की कहती है कि चाचा पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं है। वहीं, जब उससे सवाल किया गया कि विराट कोहली या बाबर आजम में से कोई एक चुनना हो तो आप किसे चुनेंगी? इस पर लड़की ने तपाक से कहा विराट कोहली।

यह भी पढ़ें

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पहली ट्रांसजेडर की एंट्री, जानें कौन है लड़के से लड़की बनी ये खिलाड़ी

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: कोहली और भारत से प्‍यार करने वाली पाकिस्‍तानी गर्ल को चचा ने रोका तो मिला ये करारा जवाब, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो