हारिस करना होगा एक साल लंबा इंतजार
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हारिस और मुज्ना का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न हो चुका है, लेकिन मुज्ना की रुखसती अगले साल होगी। यानी मुज्ना अभी विदा होकर अपने ससुराल नहीं जाने वाली हैं। हारिस रऊफ को मुज्ना के घर आने के लिए एक साल लंबा इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़े – सैम कुरेन की लव स्टोरी है बेहद इंट्रेस्टिंग, जानें कौन है उनकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड
दुल्हन के लिबास में मुज्ना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने हाथों में जो मेहंदी लगवाई है, उस पर HR 150 लिखवाया है। यह हारिस रऊफ की बॉलिंग रफ्तार 150 के लिए है। वहीं, 29 वर्षीय हारिस रऊफ भी दुल्हे बनकर हैंडसम लग रहे हैं। हारिस ने ट्रेडिशनल शेरवानी के साथ ट्राउजर और ब्लैक लोफर पहना है।
हारिस रऊफ का क्रिकेट करियर
यहां बता दें कि हारिस रऊफ ने पाकिस्तान टीम के लिए एक टेस्ट, 15 वनडे और 57 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 1, वनडे में 29 और टी20 में 72 विकेट चटकाए हैं। हारिस ने अपना आखिरी मैच इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच खेला था।
यह भी पढ़े – भारत ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, श्रेयस और अश्विन बने जीत के हीरो