scriptChampions Trophy 2025 किसी दूसरे देश में हुई शिफ्ट तो हिल जाएगा पाकिस्तान, इतने हजार करोड़ का होगा नुकसान | Pakistan will suffer loss of Rs 1800 crore If the Champions Trophy 2025 is shifted to another country | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 किसी दूसरे देश में हुई शिफ्ट तो हिल जाएगा पाकिस्तान, इतने हजार करोड़ का होगा नुकसान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच गतिरोध जारी है, ऐसे में अगर इस बड़े टूर्नामेंट को स्थगित या फिर किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जाता है तो पीसीबी को हजारों करोड़ का भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है।

नई दिल्लीNov 13, 2024 / 12:20 pm

lokesh verma

pakistan cricket
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध जारी है, ऐसे में अगर इस बड़े टूर्नामेंट को स्थगित या फिर किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जाता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होना प्रस्‍तावित है लेकिन अनिश्चितता के कारण मैचों का शेड्यूल सार्वजनिक नहीं किया गया है। पीसीबी इस वजह से अड़ा हुआ है, क्‍योंकि वह ये उदाहरण पेश करना चाहता है कि सुरक्षा मुद्दों के लिए अक्सर निशाना बनाए जाने वाला पाकिस्तान बड़े टूर्नामेंटों के लिए सुरक्षित है।

आईसीसी के पाले में गेंद

भारत के पाकिस्‍तान जाने से इनकार के बाद पीसीबी में उथल-पुथल मची हुई है। पीसीबी ने आईसीसी के हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट कराने के प्रस्‍ताव को भी खारिज कर दिया है। जिसके तहत भारतीय टीम यूएई जैसे वेन्‍यू पर अपने मैच खेल सकती थी। पीसीबी के अडि़यल रूख के बाद अब पूरी तरह से गेंद आईसीसी के पाले में है। 

1800 करोड़ से ज्‍यादा का होगा नुकसान

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया जाता है या किसी अन्य देश में शिफ्ट किया जाता है और पीसीबी टूर्नामेंट से हट जाता है तो उसे आईसीसी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें आईसीसी के पर्याप्त फंडिंग में कटौती भी शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को स्थानांतरित या स्थगित करने का मतलब होगा मेजबानी शुल्क के रूप में संभावित 65 मिलियन अमरीकी डालर (करीब 1804 करोड़ पाकिस्‍तानी रुपये) का नुकसान, जो पीसीबी के लिए भारी नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से किया इनकार तो ICC ले सकता है ये बड़े फैसले

पीसीबी ने तीन स्‍टेडियम में खर्च किया मोटा पैसा

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीन निर्धारित स्थलों कराची, रावलपिंडी और लाहौर में बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए बड़ा निवेश किया है, ऐसे में नुकसान और भी ज्‍यादा हो सकता है। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि पीसीबी भारत के दौरे से इनकार करने के लिए सुरक्षा कारणों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि पिछले दो वर्षों में न्यूजीलैंड ने तीन बार, इंग्लैंड ने दो बार और ऑस्ट्रेलिया ने एक बार पाकिस्‍तान का दौरा किया है। 

आईसीसी को भी होगा नुकसान

वहीं, पाकिस्तान की भागीदारी के बिना ICC को अनुबंध संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि प्रसारकों और प्रायोजकों को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्‍तान दोनों टीमें मैच खेलेंगी। अगर ऐसा नहीं होता तो प्रायोजक और प्रसारक अपना अनुबंध खत्‍म कर सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 किसी दूसरे देश में हुई शिफ्ट तो हिल जाएगा पाकिस्तान, इतने हजार करोड़ का होगा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो