बाबर ने पाक को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया-
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली और एक समय पर उनका स्कोर 105 रन पर दो विकेट था। इसके बाद पाकिस्तान को जल्द झटके लगे और उनका स्कोर 130 पर 4 विकेट हो गया। इसके बाद तो पाकिस्तान ने अगले 3 रनों के लिए 4 विकेट गंवा दिए जिस कारण वह बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही। बाबर आजम ने 55 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने भी 39 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के बिली स्टेनलेक और एंड्रू टाई ने 3-3 विकेट झटके।
इमाद के आगे बिखरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज-
औसत स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में इमाद वसीम ने दो झटके दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर ऐरॉन फिंच(0) और छठी गेंद पर डार्सी शार्ट(4) आउट हुए। इसके बाद कोई भी कंगारू बल्लेबाज पैर ज़माने में कामयाब नहीं हो पाया और टीम का स्कोर एक वक्त 22 रन पर 6 विकेट हो गया था। नाथन कूल्टर नाइल ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया सभी विकेट खोकर केवल 89 रन ही बना सकी। स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 2 और क्रिस लिन ने 14 रनों की पारी खेली। इमाद वसीम ने 40 रन देकर 3 विकेट झटके। फहीम अशरफ व शाहीन अफरीदी के नाम 2-2 विकेट रहे।