scriptWorld Cup 2023 : धमकी देने के बाद बैकफुट पर पाकिस्तान, ICC को बताया खेलने भारत आएंगे या नहीं | pakistan is ready to play icc odi world cup 2023 in india pcb gives green signal to icc | Patrika News
क्रिकेट

World Cup 2023 : धमकी देने के बाद बैकफुट पर पाकिस्तान, ICC को बताया खेलने भारत आएंगे या नहीं

ICC ODI World Cup 2023 : भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलने आने की धमकी देने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बैकफुट पर आ गया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि अब इसको लेकर पाकिस्‍तान ने अपना रुख साफ कर दिया है।

May 20, 2023 / 02:41 pm

lokesh verma

pakistan-is-ready-to-play-icc-odi-world-cup-2023-in-india-pcb-gives-green-signal-to-icc.jpg

धमकी देने के बाद बैकफुट पर पाकिस्तान, ICC को बताया खेलने भारत आएंगे या नहीं।

ICC ODI World Cup 2023 : भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलने आने की धमकी देने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बैकफुट पर आ गया है। उसने आईसीसी को कंफर्म कर दिया है कि वह भारत खेलने आएंगे या नहीं। ज्ञात हो कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास होने के चलते बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कीमत पर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद पीसीबी की ओर से भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड के लिए पाकिस्तान की टीम को नहीं भेजने की धमकी दी थी। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि अब इसको लेकर पाकिस्‍तान ने अपना रुख साफ कर दिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच अन्य देशों के मुकाबले काफी रोमांचक होते हैं। इसलिए इन दोनों देशों के साथ ही दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को भी भारत-पाक मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन, दोनों देश के बीच सियासी टकराव की वजह से एशिया कप या आईसीसी के टूर्नामेंट के अलावा अब अन्य कोई मुकाबला नहीं खेला जाता है। इस बार टकराव बढ़ा तो दोनों देशों एक-दूसरे के यहां एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलने से भी मना कर दिया।

भारत में वर्ल्ड कप खेलने को राजी हुआ पीसीबी

अब पाकिस्तानी मीडिया से खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में साल के अंत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए राजी हो गया है। इस संबंध में पीसीबी ने आईसीसी के सामने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत के दौरे पर भेजने की 100 प्रतिशत पुष्टि भी कर दी है। साथ ही कहा कि अब उनकी टीम भारत में विश्व कप खेलने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें

WTC के फाइनल में कोहली-शमी को लेकर रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी

https://twitter.com/_FaridKhan/status/1659796758782947330?ref_src=twsrc%5Etfw

5 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज

भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें शिरकत करेंगी, जिनमें से आठ टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि दो टीम क्वालीफायर राउंड के बाद शामिल होंगी। 19 नवंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 46 मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

धोनी के फैंस के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, बल्लेबाजी कोच ने बताया कब लेंगे संन्यास

Hindi News / Sports / Cricket News / World Cup 2023 : धमकी देने के बाद बैकफुट पर पाकिस्तान, ICC को बताया खेलने भारत आएंगे या नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो