भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच अन्य देशों के मुकाबले काफी रोमांचक होते हैं। इसलिए इन दोनों देशों के साथ ही दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को भी भारत-पाक मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन, दोनों देश के बीच सियासी टकराव की वजह से एशिया कप या आईसीसी के टूर्नामेंट के अलावा अब अन्य कोई मुकाबला नहीं खेला जाता है। इस बार टकराव बढ़ा तो दोनों देशों एक-दूसरे के यहां एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलने से भी मना कर दिया।
भारत में वर्ल्ड कप खेलने को राजी हुआ पीसीबी
अब पाकिस्तानी मीडिया से खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में साल के अंत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए राजी हो गया है। इस संबंध में पीसीबी ने आईसीसी के सामने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत के दौरे पर भेजने की 100 प्रतिशत पुष्टि भी कर दी है। साथ ही कहा कि अब उनकी टीम भारत में विश्व कप खेलने के लिए तैयार है।
WTC के फाइनल में कोहली-शमी को लेकर रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी
5 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज
भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें शिरकत करेंगी, जिनमें से आठ टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि दो टीम क्वालीफायर राउंड के बाद शामिल होंगी। 19 नवंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 46 मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।