scriptPAK vs ENG: जो रूट ने फिर जड़ा शतक, मुल्तान टेस्ट में रचा इतिहास, बने इंग्लैंड के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज | Joe Root scored 35th century in multan test surpasses Alastair Cook to become the leading run scorer for England PAK vs ENG: जो रूट ने फिर जड़ा शतक, मुल्तान टेस्ट में रचा इतिहास, बने इंग्लैंड के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs ENG: जो रूट ने फिर जड़ा शतक, मुल्तान टेस्ट में रचा इतिहास, बने इंग्लैंड के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज

जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा दिया है। कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 12472 रन बनाए थे।

नई दिल्लीOct 09, 2024 / 02:41 pm

Siddharth Rai

Joe Root, Pakistan vs England, 1st Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रूट टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक शतक लगाते ही चले जा रहे हैं। अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुक़ाबले में रूट ने शतक ठोका है।
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 167 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने सात चौके भी लगाए। यह रूट के टेस्ट करियर का 35वां शतक है। यह पाकिस्तान में उनका पहला टेस्ट शतक है।
इसी के साथ रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा राण बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ा है। कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट की 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए थे। वहीं, रूट ने 147 टेस्ट की 268 पारियों में कुक की रन संख्या को पीछे छोड़ा है। अब रूट टेस्ट इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 15,921 रन
रिकी पोंटिंग – 13,378 रन
जैक्स कैलिस – 13,289 रन
राहुल द्रविड़ – 13,288 रन
जो रूट – 12500 रन

इस सूची में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 164 मैचों की 286 पारियों में 52.31 की बेहतरीन औसत से 13,288 रन बनाए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 166 मैचों की 280 पारियों में 55.37 की औसत से द्रविड़ से एक ज्यादा 13,289 रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में टॉप पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। मास्टर ब्लास्टर ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 53.79 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 168 मैचों की 287 पारियों में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs ENG: जो रूट ने फिर जड़ा शतक, मुल्तान टेस्ट में रचा इतिहास, बने इंग्लैंड के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज

ट्रेंडिंग वीडियो