बांग्लादेश ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में मात्र 146 रन पर समेट दिया और फिर जीत के लिए 30 रन का लक्ष्य बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया। बांग्लादेश के स्पिनरों मेहदी हसन मिराज (4-21) और शाकिब अल हसन (3-44) ने सात विकेट लेकर पाकिस्तान को ध्वस्त कर दिया जो इस मैच में बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के उतरा था। पाकिस्तान के बाहर से तो इन बेजान पिचों की ख़ूब आलोचना हो रही है, जबकि यह पहली बार है कि घर के अंदर से इतनी ज़ोर से और स्पष्ट रूप से किसी मौजूदा खिलाड़ी ने आवाज उठाई है।
दूसरी ओर बांग्लादेश ने भले ही पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट इतिहास में हराकर रिकॉर्ड बनाया लेकिन उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में नुकसान हो गया। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में जीत के बाद अब उन्हें आईसीसी की ओर से जुर्माना झेलना पड़ा। बोर्ड ने स्लो ओवर रेट के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश पर जुर्माना लगाया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पाक के छह जबकि बांग्लादेश के तीन अंक कम किए गए हैं।
पाक-बांग्लादेश को हुआ नुकसान
आईसीसी के इस फैसले के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में आठवें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान की टीम के खाते में सिर्फ 16 अंक रह गए हैं जबकि उनका जीत प्रतिशत 22.22 का हो गया है। वहीं, जीत के बाद छठे पायदान पर पहुंची बांग्लादेश की टीम अब सातवें स्थान पर खिसक गई है। उनके खाते में 21 अंक रह गए हैं। उनका जीत प्रतिशत 35 का रह गया है। इससे पहले उनके खाते में 24 अंक थे और उनका अंक प्रतिशत 40 का था।