scriptIND vs SA: तिलक वर्मा का तूफानी शतक, अभिषेक की फिफ्टी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 220 रन का लक्ष्य | India vs South Africa 3rd T20I at Centurion live | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA: तिलक वर्मा का तूफानी शतक, अभिषेक की फिफ्टी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 220 रन का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए।

नई दिल्लीNov 13, 2024 / 10:43 pm

satyabrat tripathi

Tilak Verma
IND vs SA: भारत ने बुधवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में चार टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 220 रन का लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। दोनों टीमें टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं।

तिलक वर्मा ने लगाया करियर का पहला शतक

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालाकि शुरुआती झटके के बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 107 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। अभिषेक शर्मा 25 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के संग अर्द्धशतक जड़कर आउट हुए। अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक वर्मा का साथ देने आए कप्तान सूर्य कुमार यादव बल्ले से कमाल नहीं दिख सके और 4 गेंदों का सामना करते हुए महज एक रन बनाकर चलते बने। जल्द दो झटके के बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने पारी को आगे बढ़ाया।
यह भी पढे़ः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वेस्टइंडीज और आयरलैंड से होगी भिड़ंत, ये रहा पूरा शेड्यूल

हार्दिक पंड्या ने तिलक वर्मा संग चौथे विकेट के लिए 19 गेंद में 22 रन की साझेदारी की। हार्दिक पंड्या 16 गेंद में 3 चौके संग 18 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक के बाद तिलक वर्मा ने एक छोर पर डटते हुए रिंकू सिंह के साथ 5वें विकेट के लिए 30 गेंद में 58 रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह 13 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच खेल रहे रमनदीप सिंह के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए ना सिर्फ शतक जड़ा बल्कि भारतीय टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। रमनदीप सिंह 15 रन बनाकर रनआउट हुए। वहीं तिलक वर्मा ने 56 गेंद में 8 चौके और 7 छक्के संग 107 रन बनाकर नाबाद रहे। यह तिलक वर्मा के करियर का पहला शतक है। अक्षर पटेल एक रन बनाकर नाबाद लौटे।

केशव महाराज और सिमेलेन ने चटकाए 2-2 विकेट

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मैच में केशव महाराज और एंडील सिमेलेन ने 2-2 विकेट चटकाए। केशव महाराज ने अभिषेक और हार्दिक पंड्या को आउट किया, जबकि एंडील ने सूर्य कुमार यादव और रिंकू सिंह को पवेलियन भेजा। इसके अलावा मार्को जानसेन 1 विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA: तिलक वर्मा का तूफानी शतक, अभिषेक की फिफ्टी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 220 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो