शारजाह में शनिवार को श्रीलंका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किय। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन कप्तान और सलामी बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू के 35 रनों की बदौलत टीम 20 ओवर में 115 रन बनाने में सफल रही। न्यूजीलैंड की ओर से लेह कासपेरेक और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट हासिल किए। पिछले मैचों के विपरीत श्रीलंका की टीम ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन रन रेट बेहतर नहीं कर सकी और 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 115 रन ही बना सकी।
जॉर्जिया प्लिमर ने जड़ा शानदार अर्धशतक
116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। हालांकि 49 के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा और सूजी बेट्स 22 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जॉर्जिया प्लिमर के शानदार अर्धशतक और अमेलिया केर के 34 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 17.3 ओवर में ही 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। वह किवी टीम की दूसरी जीत है और उनके 3 मैचों में 4 अंक हो गए हैं।