सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न छू सकेः
टीम के लिए शर्मनाक बात ये रही कि सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके और उससे पहले ही मैदान छोड़कर चले गए। दहाई के आंकड़े से पहले आउट होने वाले खिलाड़ियों में रहमत शाह (शून्य), कप्तान गुलबदीन नैब (4), मोहम्मद नबी (9), नाजीबुल्लाह जदरान (4), इकराम (2), राशिद खान (शून्य), हामिद हसन (7*) शामिल रहे।
90 रन जोड़कर आउट हुए अंतिम नौ विकेटः
इस मैच में अफगानिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए हजरतुल्लाह जाजई और नूर अली जादरान ने 66 रन जोड़े। इस जोड़ी के टूटती ही पूरी टीम ढह गई। 66 के स्कोर पर ही टीम के एक के बाद एक तीन झटके लगे, पहले हजरतुल्लाह (34) फिर नूर अली जादरान (31) इसके बाद रहमत शाह (शून्य) होकर चलते बने।
अकेले हशमतुल्लाह शाहिदी ने किया संघर्षः
अफगानिस्तान पारी में अकेले हशमतुल्लाह शाहिदी ने ही संघर्ष किया। उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके भी लगाए। दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिलने के कारण वह टीम को सम्मानजक स्कोर तक नहीं ले जा सके।
फर्ग्यूसन-नीशम का तूफानः
न्यूजीलैंड की ओर से इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ( Lucky Ferguson ) और जेम्स नीशम ( James Nesham ) ने शानदार गेंदबाज कर अफगानिस्तान की कमर तोड़कर रख दी। नीशम ने इस मैच में पांच विकेट लिए जबकि फर्ग्यूसन के खाते में चार विकेट आए। कॉलिन डे ग्रांडहोमे एक विकेट लेने में कामयाब रहे।