भारत समेत इन 6 टीमों ने किया क्वालीफाई
भारत (मेजबान) और शीर्ष 5 अन्य टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 39 अंकों के साथ चैंपियनशिप जीती। भारत 37 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड (32), दक्षिण अफ्रीका (25), और श्रीलंका (22) भी सीधे वर्ल्ड कप में पहुंचीं। अब न्यूजीलैंड छठी टीम बन गई है। अब नीचे की चार टीमों को क्वालिफायर टूर्नामेंट के जरिए मौका मिलेगा।
जल्द घोषित होगा क्वालीफायर का शेड्यूल
बांग्लादेश (21), वेस्टइंडीज (18), पाकिस्तान (17) और आयरलैंड (8) 31 अक्टूबर 2024 तक दो अन्य सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों स्कॉटलैंड और थाईलैंड के साथ विश्व कप क्वालीफायर में शामिल हो जाएंगे। क्वालीफायर के शेड्यूल की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 8 टीमें खेलेंगे कुल 31 मैच
बता दें कि 2025 का महिला वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा। यह पांचवीं बार है जब भारत इसकी मेजबानी करेगा। इससे पहले भारत में आखिरी बार 2016 में महिला टी20 वर्ल्ड कप हुआ था। इस बार भी वर्ल्ड कप का फॉर्मेट 2022 जैसा रहेगा, जिसमें 8 टीमें कुल 31 मैच खेलेंगी।