विश्व कप से पहले फिन को देना चाहते हैं वनडे का अनुभव
गैरी स्टीड ने आगे कहा कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में टॉप बल्लेबाजी क्रम में फिन उभर रहे हैं, जबकि मार्टिन गप्टिल जैसा खिलाड़ी चूक जाता है। यही क्रिकेट की प्रकृति है। उन्होंने कहा कि वनडे विश्व कप में अब एक साल से भी कम समय शेष है। हम फिन एलेन को वनडे क्रिकेट का अनुभव देना चाहते हैं। खासतौर पर भारत जैसी टीम के खिलाफ। इसके साथ ही बाहर किए गए दोनों खिलाड़ियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि आगे बहुत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है, उनके लिए निश्चित रूप से टीम के दरवाजे खुले हैं।
यह भी पढ़े – जोस बटलर ने जीत का जश्न रुकवाकर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
न्यूजीलैंड की टी20 टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर और टिम साउदी।
यह भी पढ़े – वसीम अकरम को पहली बार आया इतना गुस्सा