scriptIND vs NZ 3rd Test: सुंदर ने भारत को दिलाई शानदार शुरुआत, लंच तक कीवी टीम को लगे तीन झटके | new zealand loose early 3 wickets till lunch vs india in 3rd test match in mumbai | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ 3rd Test: सुंदर ने भारत को दिलाई शानदार शुरुआत, लंच तक कीवी टीम को लगे तीन झटके

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पर 2-0 की बढ़त बनाई हुई है।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 12:15 pm

satyabrat tripathi

India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पर 2-0 की बढ़त बनाई हुई है।
न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक 27 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए थे। क्रीज पर विल यंग और रचिन रवींद्र जमे हुए थे। कीवी कप्तान टॉम लैथम 28 रन, डेवन कॉन्वे 5 रन और रचिन रवींद्र 5 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने अपना भारतीय टीम की ओर से लंच तक वाशिंगटन सुंदर ने 2 और आकाश दीप ने एक विकेट चटकाए थे। 
यह भी पढ़े: IND VS SA: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं, जबकि भारतीय टीम ने एक बदलाव किए हैं। न्यूजीलैंड टीम में स्पिनर मिचेल सैंटनर की जगह ईश सोढ़ी, जबकि टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को मौका दिया है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के वायरल से पीड़ित होने की वजह से उनकी जगह मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम, ड्वेन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी. मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 3rd Test: सुंदर ने भारत को दिलाई शानदार शुरुआत, लंच तक कीवी टीम को लगे तीन झटके

ट्रेंडिंग वीडियो