ट्रेविस हेड ने किया अश्लील इशारा?
दरअसल, ऋषभ पंत 28.85 के स्ट्राइक रेट से सब्र के साथ खेल रहे थे। इसी बीच 59वां ओवर लेकर आए ट्रैविस हेड की चौथी गेंद पर पंत खुद पर काबू नहीं रख सके और छक्का मारने के चक्कर में मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट हो गए। जैसे ही मार्श ने कैच लिया तो हेड ने विकेट का जश्न मनाने के लिए अश्लीलता की सारी हदें पार करते बेहद ही ‘अभद्र’ इशारा किया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। भारतीय फैंस इसे अश्लील बता रहे हैं तो ऑस्ट्रेलियन इस पर कुछ अलग ही थ्योरी गढ़ रहे हैं। यह भी पढ़ें
सिडनी में भारत की प्लेइंग XI में होगा बड़ा फेरबदल, इस स्पिन ऑलराउंडर को मिल सकता है डेब्यू का मौका
नवजोत सिंह सिद्धू बोले- जेंटलमैन्स गेम के लिए ठीक नहीं
ट्रैविस हेड के गंदे जश्न पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बॉक्सिंग डे टस्ट के दौरान ट्रैविस हेड का गंदा व्यवहार जेंटलमैन्स गेम के लिए ठीक नहीं है। ये सबसे खराब उदाहरण है, जब बच्चे, युवा, महिलाएं और बूढ़े मैच देख रहे हों… इस कटु आचरण ने किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के राष्ट्र को अपमानित किया है। ट्रैविस हेड को ऐसी कड़ी सजा दी जानी चाहिए जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक निवारक के रूप में काम करे, ताकि कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके!
कमिंस की थ्योरी नहीं उतर रही गले
ट्रैविस हेड के इस जश्न को लेकर अलग-अलग रिऐक्शन देखने को मिल रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर, कमेंटेटर और फैंस इसे गंदा करार दे रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, मीडिया और बोर्ड को इसमें कुछ भी गंदा नजर नहीं आ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर के बाद कमिंस ने समझाने का प्रयास किया कि हेड ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में एक टेस्ट मैच में 4 विकेट चटकाए थे। उस दौरान उंगली में परेशानी होने पर उन्होंने उसे बर्फ से भरे एक गिलास में डाला था। पंत का विकेट लेने के बाद उन्होंने वैसा ही रिक्रिएट किया। हालांकि, कमिंस की ये थ्योरी भारतीय फैंस के गले नहीं उतर रही है।