scriptतो नताशा ही Hardik Pandya से पाना चाहती हैं छुटकारा? लेटेस्ट पोस्ट ने कई राज से उठाया पर्दा | natasa-stankovic-divorce-hardik-pandya latest update-instagram-post-shares glorious day song with gym photo | Patrika News
क्रिकेट

तो नताशा ही Hardik Pandya से पाना चाहती हैं छुटकारा? लेटेस्ट पोस्ट ने कई राज से उठाया पर्दा

Hardik Pandya-Natasha Stancovic Divorce: हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा ने रविवार को एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद ऐसा लग लग रहा है कि वह हार्दिक पंड्या से छुटकारा पाना चाहती हैं।

नई दिल्लीJun 02, 2024 / 06:15 pm

Vivek Kumar Singh

Hardik Pandya-Natasha Stancovic Divorce
Hardik Pandya-Natasha Stancovic Divorce Latest Update: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउडंर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस जोड़े ने अभी तक इस मामले में खुलकर नहीं बोला है लेकिन इन दोनों के पोस्ट से लग रहा है कि दोनों के प्यार को किसी की नजर लग गई है। नताशा ने रविवार को एक पोस्ट करके कई नई बातों को जन्म दे दिया है। नताशा के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में ऐसा लग रहा है कि वह खुद हार्दिक पंड्या से छुटकारा पाना चाहती हैं।

नए पोस्ट ने फिर मचाया बवाल

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि उनके फैंस और करीबियों ऐसी रिपोर्ट्स काफी परेशान कर रहे है। नताशा स्टेनकोविक ने अपने नाम से ‘पंड्या’ सरनेम क्यों हटाया? हार्दिक पंड्या आईपीएल के बाद अकेल क्यों नजर आ रहे हैं। ऐसी कई चीजें हो रही है, जिससे अफवाहों का बाजार गर्म होने लगा है और माना जा रहा है कि ये दोनों कपल तलाक की ओर बढ़ रहे हैं। इस बीच पंड्या की वाइफ नताशा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की और बैकराउंड म्यूजिक में ऐसा गाना लगाया, जिसके बोल बहुत कुछ बंया कर रहे हैं।

बैकराउंड सॉन्ग ने अफवाहों को दी हवा

नताशा स्टेनकोविक ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह लिफ्ट में अकेली हैं और बैकराउंड म्यूजिक में ‘योर ग्लोरियस डे’ गाना बज रहा है। इसके हिंदी में बोल कुछ इस तरह होंगे, “तुमने मेरा नाम पुकारा और मैं उस अंधकार से निकलकर बाहर
तुम्हारे बेहतरीन दिन में चली आई।” जिसके एक बार फिर दोनों के बीच के रिश्तों को लेकर चल रही तलाक की अफवाहों को हवा दे दी है।

Hindi News / Sports / Cricket News / तो नताशा ही Hardik Pandya से पाना चाहती हैं छुटकारा? लेटेस्ट पोस्ट ने कई राज से उठाया पर्दा

ट्रेंडिंग वीडियो