नए पोस्ट ने फिर मचाया बवाल
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि उनके फैंस और करीबियों ऐसी रिपोर्ट्स काफी परेशान कर रहे है। नताशा स्टेनकोविक ने अपने नाम से ‘पंड्या’ सरनेम क्यों हटाया? हार्दिक पंड्या आईपीएल के बाद अकेल क्यों नजर आ रहे हैं। ऐसी कई चीजें हो रही है, जिससे अफवाहों का बाजार गर्म होने लगा है और माना जा रहा है कि ये दोनों कपल तलाक की ओर बढ़ रहे हैं। इस बीच पंड्या की वाइफ नताशा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की और बैकराउंड म्यूजिक में ऐसा गाना लगाया, जिसके बोल बहुत कुछ बंया कर रहे हैं।बैकराउंड सॉन्ग ने अफवाहों को दी हवा
नताशा स्टेनकोविक ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह लिफ्ट में अकेली हैं और बैकराउंड म्यूजिक में ‘योर ग्लोरियस डे’ गाना बज रहा है। इसके हिंदी में बोल कुछ इस तरह होंगे, “तुमने मेरा नाम पुकारा और मैं उस अंधकार से निकलकर बाहरतुम्हारे बेहतरीन दिन में चली आई।” जिसके एक बार फिर दोनों के बीच के रिश्तों को लेकर चल रही तलाक की अफवाहों को हवा दे दी है।