scriptनांद्रे बर्गर ने रचा इतिहास, इस भारतीय का रिकॉर्ड तोड़कर बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी | nandre burger becomes number 1 player with peter ingram who debut in all 3 cricket formats in shortest period | Patrika News
क्रिकेट

नांद्रे बर्गर ने रचा इतिहास, इस भारतीय का रिकॉर्ड तोड़कर बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर एक अनचाहा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाते हुए पीटर इनग्राम के साथ संयुक्‍त रूप से दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं। उन्‍होंने महज 13 दिन में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इटरनेशनल डेब्‍यू किया है। इस मामले में उन्‍होंने एक भारतीय खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है।

Dec 27, 2023 / 10:57 am

lokesh verma

nandre_burger.jpg
IND vs SA: भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर युवा तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर एक अनचाहा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाते हुए पीटर इनग्राम के साथ संयुक्‍त रूप से दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं। उन्‍होंने महज 13 दिन में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इटरनेशनल डेब्‍यू किया है। इस मामले में उन्‍होंने एक भारतीय खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय खिलाड़ी मुकेश कुमार ने ये कमाल 15 दिन में किया था। नांद्रे बर्गर ने भारत के खिलाफ ही सबसे पहले टी20, फिर वनडे और अब टेस्ट में डेब्यू किया है।

नांद्रे बर्गर अब न्यूजीलैंड के पीटर इनग्राम के साथ इस मामले में नंबर वन बन गए हैं। इनग्राम ने भी महज 13 दिन में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया और कम से कम एक मैच खेला। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी मुकेश कुमार भी हैं, जिन्‍होंने 15 दिन में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। मुकेश कुमार भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं।

जानें किसने कब और कितने दिन में बनाया रिकॉर्ड

भारत के मुकेश कुमार ने 20 जुलाई से 3 अगस्त 2023 के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वहीं, बर्गर ने अब 14 से 26 दिसंबर 2023 तक तो इनग्राम ने 3 से 15 फरवरी 2010 में सबसे पहले तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी जिम्बाब्वे के डियोन मेयर्स ने 16 दिन में ये कमाल किया था।

यह भी पढ़ें

केएल राहुल के 70 रन किसी शतक से कम नहीं, सुनील गावस्‍कर ने की जमकर तारीफ



सबसे कम दिन में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल डेब्यू

13 दिन – नांद्रे बर्गर

13 दिन – पीटर इनग्राम

15 दिन – मुकेश कुमार

16 दिन – डियोन मेयर्स

16 दिन – ऐजाज चीमा

यह भी पढ़ें

युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- भारत नहीं…ये देश जीतेगा

Hindi News / Sports / Cricket News / नांद्रे बर्गर ने रचा इतिहास, इस भारतीय का रिकॉर्ड तोड़कर बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो