scriptT20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इस तरह आउट हुआ बल्लेबाज, जानें क्‍या है नियम | namibia batter nikolaas davin becomes 1st batter to retire out in t20 world cup history know retire out rule | Patrika News
क्रिकेट

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इस तरह आउट हुआ बल्लेबाज, जानें क्‍या है नियम

T20 World Cup 2024 में शनिवार रात इंग्लैंड और नामीबिया के बीच हुए मुकाबले में बल्‍लेबाज निकोलास डेविन रिटायर्ड आउट (retire out) हुए हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में ये पहली बार है, जब कोई बल्‍लेबाज इस तरह आउट हुआ हो। आइये जानते रिटायर्ड आउट का ये नियम क्‍या है?

नई दिल्लीJun 16, 2024 / 11:34 am

lokesh verma

retire out
T20 World Cup 2024 में शनिवार रात इंग्लैंड और नामीबिया के बीच मुकाबला खेला गया। बारिश बाधित 10-10 ओवर के इस मुकाबले में इंग्‍लैंड ने 41 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। इसके जवाब में नामीबिया की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सकी। इस तरह डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्‍लैंड ने इस मैच में 41 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबला में नामीबिया के स्टार बल्लेबाज निकोलास डेविन रिटायर्ड आउट (retire out) हुए। टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में ये पहली बार है, जब कोई बल्‍लेबाज इस तरह आउट हुआ हो। आइये जानते रिटायर्ड आउट का ये नियम क्‍या है?

निकोलास डेविन छठे ओवर में हुए रिटायर्ड आउट

10 ओवर में 123 रने लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नामीबिया के लिए माइकल लिनगेन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं, दूसरे छोर पर निकोलास डेविन अच्छी बल्‍लेबाजी नहीं कर पा रहे थे। छठे ओवर में डेविन 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया। इसके बाद उनकी जगह डेविड वीसे क्रीज पर उतरे। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहली बार है, जब कोई खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुआ है।
यह भी पढ़ें

स्कॉटलैंड को 5 विकेट से रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को दिया बड़ा तोहफा

रिटायर्ड आउट नियम क्‍या है?

दरअसल, एमसीसी के नियम 25.4.3 के तहत जब कोई बल्लेबाज 25.4.2 (बीमारी, चोट या अन्‍य किसी अपरिहार्य कारण से) के अलावा अन्‍य किसी कारण से मैदान छोड़ता है तो वह दोबारा तभी बल्‍लेबाजी के लिए उतर सकता है, जब विपक्षी कप्‍तान इसकी अनुमति दे। यदि वह फिर से पारी शुरू नहीं कर पाता तो उस बल्लेबाज को रिटायर्ड  आउट माना जाता है। वहीं, दूसरी तरफ जब कोई खिलाड़ी को अंपायर रिटायर हर्ट देता है तो वह दोबारा बल्‍लेबाजी कर सकता है। इसके लिए उसे विपक्षी कप्‍तान की सहमति की आवश्‍यकता नहीं है।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इस तरह आउट हुआ बल्लेबाज, जानें क्‍या है नियम

ट्रेंडिंग वीडियो