scriptWI vs BAN, 2nd Test: नाहिद राणा के ‘पंजे’ में फंसा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश ने बनाई बढ़त | nahid rana crucial five wicket help bangladesh to lead over west indies in 2nd Test | Patrika News
क्रिकेट

WI vs BAN, 2nd Test: नाहिद राणा के ‘पंजे’ में फंसा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश ने बनाई बढ़त

WI vs BAN, 2nd Test: तीसरे दिन दूसरी पारी में स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर अब तक बांग्लादेश ने कुल 211 रन की बढ़त बना ली है। क्रीज पर तैजुल इस्लाम (09) और जेकर अली (29) टिके हुए थे। बांग्लादेश के नाहिद राणा ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाजों को आउट किया।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 06:10 pm

satyabrat tripathi

नाहिद राणा, तेज गेंदबाज, बांग्लादेश

West Indies vs Bangladesh: नाहिद राणा की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने जमैका के किंग्स्टन स्थित जमैका पार्क में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी में 164 रन बनाने के बाद बांग्लादेश ने कैरेबियाई टीम को 146 रन पर समेट दिया। इसके बाद तीसरे दिन दूसरी पारी में स्टंप्स तक 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर अब तक बांग्लादेश ने कुल 211 रन की बढ़त बना ली है। क्रीज पर तैजुल इस्लाम (09) और जेकर अली (29) टिके हुए थे।
यह भी पढ़ें

IPL ऑक्शन में नहीं बिका, अब T20 में बैक टू बैक शतक ठोक बनाया यह रिकॉर्ड

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में खराब शुरुआत से उबरते हुए आक्रामक अंदाज बल्लेबाजी की। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 39 गेंद पर 7 चौके साथ 42, शहादत हुसैन ने 26 गेंद में 4 चौके संग 28 रन बनाए। मेहदी हसन और शहादत की आक्रामक बल्लेबाजी अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों ने केवल 29 गेंद पर 50 रन की साझेदारी की। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 46 रन की पारी खेली। लिटन दास ने 25 रन बनाए, जबकि ओपनर महमुदुल्लाह हसन जॉय तो खाता ही नहीं खोल सके। खराब रोशनी के चलते जब तीसरे दिन का खेल जल्द समाप्त करना पड़ा।

वेस्टइंडीज ने 61 रन के भीतर गंवाए 9 विकेट

बांग्लादेश की ओर से अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे नाहिद राणा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और एक पारी में पहली बार 5 विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाजी का ही कमाल था कि वेस्टइंडीज पहली पारी में 146 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज तीसरे दिन अपनी पहली पारी 1 विकेट पर 70 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन उसने अपने अंतिम 9 विकेट महज 61 रन के अंदर गंवा दिए।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्टार भारतीय बल्लेबाज को बस 310 रन की दरकार…. और टूट जाएगा यह बड़ा रिकॉर्ड

सीरीज बराबर करने पर बांग्लादेश की नजर

नाहिद राणा ने मैच के बाद बताया कि मैंने बहुत अधिक चीजों की कोशिश नहीं की। बस यह देखने पर काम किया कि मैं बल्लेबाजों को जगह दिए बिना कैसे गेंदबाजी कर सकता हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि 250 रन का लक्ष्य रखने से वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज बराबर करने की मजबूत स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा कि चौथे दिन बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि विकेट में असमान उछाल होगा और स्पिनरों को टर्न मिलेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs BAN, 2nd Test: नाहिद राणा के ‘पंजे’ में फंसा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश ने बनाई बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो