बांग्लादेश ने दूसरी पारी में खराब शुरुआत से उबरते हुए आक्रामक अंदाज बल्लेबाजी की। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 39 गेंद पर 7 चौके साथ 42, शहादत हुसैन ने 26 गेंद में 4 चौके संग 28 रन बनाए। मेहदी हसन और शहादत की आक्रामक बल्लेबाजी अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों ने केवल 29 गेंद पर 50 रन की साझेदारी की। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 46 रन की पारी खेली। लिटन दास ने 25 रन बनाए, जबकि ओपनर महमुदुल्लाह हसन जॉय तो खाता ही नहीं खोल सके। खराब रोशनी के चलते जब तीसरे दिन का खेल जल्द समाप्त करना पड़ा।
वेस्टइंडीज ने 61 रन के भीतर गंवाए 9 विकेट
बांग्लादेश की ओर से अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे नाहिद राणा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और एक पारी में पहली बार 5 विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाजी का ही कमाल था कि वेस्टइंडीज पहली पारी में 146 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज तीसरे दिन अपनी पहली पारी 1 विकेट पर 70 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन उसने अपने अंतिम 9 विकेट महज 61 रन के अंदर गंवा दिए। यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: स्टार भारतीय बल्लेबाज को बस 310 रन की दरकार…. और टूट जाएगा यह बड़ा रिकॉर्ड सीरीज बराबर करने पर बांग्लादेश की नजर
नाहिद राणा ने मैच के बाद बताया कि मैंने बहुत अधिक चीजों की कोशिश नहीं की। बस यह देखने पर काम किया कि मैं बल्लेबाजों को जगह दिए बिना कैसे गेंदबाजी कर सकता हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि 250 रन का लक्ष्य रखने से वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज बराबर करने की मजबूत स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा कि चौथे दिन बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि विकेट में असमान उछाल होगा और स्पिनरों को टर्न मिलेगा।