सवालों से हुई असहज
पॉडकास्ट में मिताली ने बताया कि उनकी मौसी ने एक रिश्ता भेजा था और उन्होंने फोन पर लड़के से बात की थी। हालचाल पूछने के बाद लड़के ने सीधे शादी के बाद की जिंदगी पर सवाल शुरू कर दिए। वह पूछने लगा कि बच्चे कितने चाहिए? मैं बैकफुट पर थी, क्योंकि मैंने ऐसी कोई कल्पना ही नहीं की थी। मैं असहज हो गई। तब मैं भारतीय टीम की कप्तान थी। मेरा ध्यान सिर्फ भारत के लिए क्रिकेट खेलने और वर्कआउट कर खुद को फिट रखने पर था।क्रिकेट खेलने जाओगी या मेरी मम्मी को देखोगी?
मिताली ने बताया कि उस लड़के ने जोर देकर कहा कि शादी के बाद आपको क्रिकेट तो छोड़ना ही पड़ेगा, क्योंकि बच्चों को तो देखना ही पड़ेगा। मैं उनकी बातों को समझने की कोशिश कर ही रही थी कि उसने एक और अजीब बात पूछी कि अगर मेरी मां को कुछ हो गया तो आप क्रिकेट खेलने जाओगी या मेरी मम्मी को देखोगी? उसने बोला कि मुझे पता होना चाहिए कि क्या अहम है। मुझे याद नहीं कि मैंने पलटकर क्या जवाब दिया था, लेकिन उसके बाद मेरा शादी से मोहभंग हो गया था।सर डॉन ब्रैडमैन की 80 साल पुरानी कैप रिकॉर्ड 2.63 करोड़ में बिकी
मिताली राज के रिकॉर्ड
– 12 टेस्ट मैचों में 1 शतक से 699 रन बनाए– 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाए हैं
– 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए
– 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2364 रन बनाए
– 155 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की
– 89 जीत के साथ सबसे सफल कप्तान
– 150 से अधिक मैचों में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर
– 7805 रन सर्वाधिक वनडे क्रिकेट में बनाए हैं मिताली ने
– 2 आईसीसी वनडे महिला विश्व कप फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया
– 24 मैच खेले हैं सर्वाधिक बतौर कप्तान विश्व कप में