एक अक्टूबर को खेला जाना है मुकाबला
दरअसल, ईरानी कप के तहत मुंबई और शेष भारत के बीच मुकाबला एक अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाना है, जिसमें मुशीर खान अपने भाई सरफराज खान के साथ ईरानी कप के लिए शेष भारत से भिड़ने वाली मुंबई
क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। युवा बल्लेबाज मुशीर अपने पिता नौशान खान के साथ इसी मैच को खेलने के लिए लखनऊ जा रहे थे, तभी ये सड़क दुर्घटना हो गई।
टीम के साथ लखनऊ नहीं गए थे मुशीर
सूत्र के हवाले से टीओआई की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि मुशीर खान ईरानी कप के लिए मुंबई टीम के साथ लखनऊ नहीं गए थे। वह शायद अपने पैतृक स्थान आजमगढ़ से अपने पिता के साथ लखनऊ जा रहे थे। उसी दौरान ये सड़क दुर्घटना हो गई, जिसके बाद वह ईरानी कप से बाहर हो गए हैं। डेब्यू मैच में खेली थी शानदार 181 रन की पारी
बता दें कि युवा बल्लेबाज मुशीर खान पिछले सीजन से ही घरेलू क्रिकेट में टॉप ऑर्डर पर खेल रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ 181 रनों की शानदार पारी खेली थी। मुशीर अगर फिट होते है तो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के लिए चुने जाने की संभावना है।