scriptIND vs NZ: मुशीर खान का शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 296 रनों का लक्ष्य | Musheer Khan's century, India set the target of 296 runs for New Zealand U19 World Cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: मुशीर खान का शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 296 रनों का लक्ष्य

IND vs NZ: पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 295 रन बनाए। मुशीर खान ने 131 रन की पारी खेली। वहीं, आदर्श सिंह ने 52 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मेसन क्लार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।

Jan 30, 2024 / 07:36 pm

Siddharth Rai

musheer_khan_.jpg

India vs New Zealand U19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप का सुपर सिक्स मुक़ाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। ब्लॉमफ़ोन्टेन के मैंगुंग ओवल में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने मुशीर खान के बेहतरीन शतक की मदद से न्यूजीलैंड के सामने 296 रनों का लक्ष्य रखा है।

मुशीर खान ने 131 रन की शतकीय और आदर्श सिंह ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी नौ रन पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर खो दिया। इसके बाद आदर्श सिंह ने मुशीर खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। आदर्श 58 गेंद में छह चौके की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान उदय सहारन ने मुशीर के साथ 87 रन की साझेदारी की। उदय 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अरावेली अवनीश 17 रन, प्रियांशु मोलिया 10 रन, सचिन दास 15 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच मुशीर खान ने शतक जड़ा। यह उनका इस टूर्नामेंट में दूसरा शतक है। मुशीर खान ने टूर्नामेंट में चार मैच की चार पारियों में 81.25 की औसत से 325 रन बना चुके हैं। इनमें दो शतक और एक अर्धशतक है।

भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 295 रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से मेसन क्लार्क चार विकेट मिले। रयान त्सोर्गस, इवाल्ड श्रेडर,जैक कमिंग और ओलिवर तेवतिया ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ: मुशीर खान का शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 296 रनों का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो