असगर अफगान इस राज से पर्दा उठाते हुए बताया कि एशिया कप 2018 के दौरान जब उन्होंने धोनी से मुलाकात की थी, तब धोनी ने खुद मोहम्मद शहजाद को आईपीएल टीम में लेने की बात की थी। हालांकि धोनी ने एक शर्त भी रखी थी। एमएस धोनी ने उस दौरान कहा था कि अगर मोहम्मद शहजाद अपना वजन 20 किलोग्राम कम कर लेंगे तो वह उन्हें अपनी आईपीएल टीम में ले लेंगे।
टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे शहजाद
मोहम्मद शहजाद को पिंच हिटर के रूप में जाना जाता है, लेकिन उनकी फिटनेस हमेशा उनकी राह में रोड़ा बनी है। इसी वजह से उन्हें अफगानिस्तान की टीम से भी बाहर कर दिया गया है। लंबे समय से अपनी नेशनल टीम से बाहर मोहम्मद शहजाद वापसी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
WPL 2024 ऑक्शन आज, जानें किस टीम के पर्स में कितना पैसा और कितने स्लॉट बाकी
घटाने की जगह बढ़ा लिया वजन
असगर अफगान ने बताया कि धोनी से मुलाकात के दौरान मैंने कहा था कि शहजाद आपका बहुत बड़ा फैन है। इस पर धोनी ने कहा था कि अगर वह 20 किलो वजन घटा लेगा तो वह उसे अपनी टीम में ले लेंगे। लेकिन, शहजाद ने वजन कम करने की जगह पांच किलो और बढ़ा लिया। असगर ने बताया कि धोनी शानदार कप्तान के साथ बेहतरीन इंसान भी हैं।