scriptMost Wickets in Cricket: दुनिया के 2 गेंदबाज, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए 1000 से ज्यादा विकेट, पहले नाम से डरता था पूरा विश्व | most wickets in international cricket test odi and t20 james anderson muralidharan anil kumble | Patrika News
क्रिकेट

Most Wickets in Cricket: दुनिया के 2 गेंदबाज, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए 1000 से ज्यादा विकेट, पहले नाम से डरता था पूरा विश्व

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ 2 गेंदबाज ही ऐसे रहे हैं, जिन्होंने 1000 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। जबकि 900 से ज्यादा विकेट लेने वाले 6 गेंदबाज हैं।

नई दिल्लीJul 16, 2024 / 01:32 pm

Vivek Kumar Singh

most wickets in international cricket
Most Wickets In International Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुथैया ने 1992 से 2011 तक अपने क्रिकेट करियर में 495 मैचों की 583 पारियों में गेंदबाजी की और 1347 विकेट हासिल किए। उन्होंने एक मैच में 22 बार 10 विकेट चटकाए तो 77 बार 5 विकेट हॉल पूरा किया। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 339 मैचों की 464 पारियों में 1001 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 991 विकेट हासिल किए हैं।
एंडरसन 9 विकेट और हासिल कर लेते तो वह 1000 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन जाते लेकिन उन्होंने संन्यास ले लिया। एंडरसन ने 401 मैचों की 560 पारियों में यह कारनामा किया। भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनील कुंबले ने 403 मैचों की 501 पारियों में 956 विकेट चटकाए हैं। कुंबले ने 1990 से 2008 तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और 8 बार 10 विकेट हासिल किया। वह एक पारी में 10 विकेट हासिल करने वाले भी दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Most Wickets in Cricket: दुनिया के 2 गेंदबाज, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए 1000 से ज्यादा विकेट, पहले नाम से डरता था पूरा विश्व

ट्रेंडिंग वीडियो