दरअसल, भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की तरह उनकी पत्नी धनश्री वर्मा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो और वीडियो टीम इंडिया के खिलाडि़यों के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच धनश्री वर्मा ने मोहम्मद सिराज को कॉपी करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी लगाई है। उन्होंने इस फोटो में सिराज को भी टैग किया है।
धनश्री ने लिखा… सेम टू सेम
बता दें कि मोहम्मद सिराज को टैग करते हुए कोट में धनश्री ने सेम टू सेम लिखा है। इसके बाद सिराज ने भी इसको दोबारा से शेयर किया है। ये फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को लेकर फैंस धनश्री का नाम सिराज से जोड़ रहे हैं और दोनों को ट्रोल भी कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले धनश्री वर्मा का नाम कई बार श्रेयस अय्यर से भी जोड़ा गया है।
काउंटी डेब्यू में बाउंसर पर चित हुए पृथ्वी शॉ, खुद ही स्टंप पर दे मारा बल्ला, देखें वीडियो
फिलहाल घुटने की चोट से उबर रहे हैं सिराज
मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन, वनडे सीरीज शुरू होने से अचानक पहले वह स्वदेश लौट आए। इसके बाद पता चला कि उन्हें घुटने में चोट लगी है। इसलिए उन्हें वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। फिलहाल सिराज घुटने की चोट से उबर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि उनका घाव ज्यादा गहरा नहीं है। जल्द ही वह टीम इंडिया में वापसी करेंगे।