scriptMohammed Shami पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों से बाहर, क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी करेंगे मिस? | mohammed shami ruled out of first 2 ranji trophy matches | Patrika News
क्रिकेट

Mohammed Shami पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों से बाहर, क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी करेंगे मिस?

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक फिट नहीं हो सके हैं। इस वजह से वह आगामी रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। अब सवाल ये है कि क्‍या वह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज भी मिस करेंगे?

नई दिल्लीOct 09, 2024 / 10:47 am

lokesh verma

Mohammed Shami
बंगाल क्रिकेट संघ ने हाल ही में पहले दो रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान किया है। इस टीम में मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, शमी टखने की सर्जरी से अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में करवाई थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्‍या वह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज भी मिस करेंगे? वहीं, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा त्रिपुरा के साथ खिलाड़ी और मेंटर के रूप में दो साल के जुड़ाव के बाद अपनी राज्य टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।

टखने की सर्जरी के कारण मोहम्मद शमी की वापसी में देरी

उल्‍लेखनीय है कि मोहम्मद शमी ने भारत को वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, हालांकि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। शमी ने वनडे वर्ल्‍ड कप के सात मैचों में 10.71 की अविश्वसनीय औसत और 12.21 के स्ट्राइक रेट से 24 विकेट हासिल किए थे। टूर्नामेंट के दौरान उन्‍हें टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। 

‘अभी तक मैच फिटनेस हासिल नहीं की’

मोहम्‍मद शमी के हाल में नेट्स पर अभ्यास के कुछ वीडियो सामने आए थे, लेकिन उन्‍होंने अभी तक मैच फिटनेस हासिल नहीं की है। शमी के न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी की संभावना थी, लेकिन अब वह शुरुआती रणजी ट्रॉफी मैचों से बाहर हो गए हैं। इससे उनके महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि भारत के पास तेज गेंदबाजी की अगुआई करने के लिए जसप्रीत बुमराह हैं, लेकिन यह देखना बाकी है कि अगर शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से चूक जाते हैं, तो उनकी जगह किसे चुना जाएगा।
यह भी पढ़ें

सूर्यकुमार के निशाने पर आज विराट कोहली का महारिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए बंगाल की टीम

अनुस्तूप मजूमदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुदीप चटर्जी, रिद्धिमान साहा, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सूरज जायसवाल, मोहम्मद कैफ, प्रदीप्त प्रमाणिक, आमिर गनी, युद्धजीत गुहा, रोहित कुमार और ऋषव विवेक।

Hindi News / Sports / Cricket News / Mohammed Shami पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों से बाहर, क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी करेंगे मिस?

ट्रेंडिंग वीडियो