scriptIPL 2024 से पहले बड़ा बवाल, यूजर ने पांड्या को बताया ‘छपरी और कालू’, शमी ने लाइक किया पोस्ट | Mohammed Shami Liked Controversial post on Hardik Pandya user called him chapri before IPL 2024 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024 से पहले बड़ा बवाल, यूजर ने पांड्या को बताया ‘छपरी और कालू’, शमी ने लाइक किया पोस्ट

मोहम्मद शमी ने 13 मार्च को एक पोस्ट शेयर किया, इसमें उन्होंने अपना ऑपरेशन के बाद हेल्थ अपडेट बताया था। शमी ने इसी पोस्ट के नीचे एक कमेंट को लाइक क‍िया, जिसमें एक शख्स ने हार्द‍िक पंड्या को ‘छपरी और कालू’ बताते हुए ट्रोल किया था।

Mar 14, 2024 / 05:08 pm

Siddharth Rai

shami_pandya_.jpg

मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या

Mohammed Shami Hardik Pandya Controversy, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक विवाद सामने आया है। मुंबई इंडियंस (MI) का कप्तान बनाने के बाद हार्दिक पांड्या को यूजर्स सोशल मीडिया में लगातार ट्रोल कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने एक ट्वीट लाइक किया है। जिसमें मुंबई के कप्तान के लिए ‘छपरी और कालू’ जैसे भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

दरअसल मोहम्मद शमी की हालही में सर्जरी हुई है। शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई थी। जिसके चलते वे आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप दोनों से बाहर हो गए हैं। सर्जरी के बाद शमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि वह लगातार रिकवरी पर काम कर रहे हैं।


शमी ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की और लिखा, ‘सभी को हैलो। मैं अपने रिकवरी प्रोग्रेस को लेकर एक अपडेट देना चाहता हूं। सर्जरी हुए 15 दिन बीत चुके हैं और और टांके हटा दिए गए हैं। मैंने जो प्रगति हासिल की है उसके लिए मैं आभारी हूं और अपने ट्रीटमेंट के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’

shamin_tweet.png


उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने पांड्या को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘शमी चोटिल होने के बाद भी वर्ल्ड कप खेल रहे थे, तब एक छपरी कालू खिलाड़ी ने आईपीएल में खेलने के लिए विश्व कप के दौरान चोट लगने का नाटक किया।’ शमी ने इस ट्वीट को लाइक किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हो गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024 से पहले बड़ा बवाल, यूजर ने पांड्या को बताया ‘छपरी और कालू’, शमी ने लाइक किया पोस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो