भारत की हार से निराश कई भारतीय फैंस ने मर्श की इस हरकत पर आपत्ति दर्ज़ की और उन्हें सोशल मीडिया पर खरीखोटी सुनाने लगे। अब इसको लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपनी प्रतिकृया जाहिर की है। शमी को मर्श की यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने खुले शब्दों में उनकी आलोचना की है।
शमी ने कहा, ‘मैं आहत हूं। जिस ट्रॉफी को हासिल करने के लिए सारी टीमें और उनके प्लेयर इतनी मेहनत मशक्कत करते हैं, जिसे आप अपने सिर पर उठाना चाहते हैं, पैर रखकर किसी को उसका इस तरह अपमान करते हुए देखकर मुझे अफसोस हुआ है।
इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने कहर बरपरती गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट झटके। टूर्नामेंट के पहले चार मुकाबलों में बाहर बैठने के बाद शमी ने हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर प्लेइंग 11 में जगह बनाई और इतिहास रच दिया। शमी ने इस वर्ल्ड कप में 10.70 के औसत और 5.26 की इकोनॉमी से 24 विकेट झटके और वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी भी बने।