इंग्लैंड टीम के शानदार जीत और सारे खिलाडियों दवारा आयोजित पार्टी से मैच के हीरो के गायब रहने का आखिर क्या वजह हो सकता है ? दरअसल इंग्लैंड के खिलाडियों द्वारा आयोजित जीत के पार्टी में शैंपेन या बीयर के रूप में अल्कोहल का इस्तेमाल होता है ,जो इस्लाम धर्म के शर्तों के खिलाफ है। मोईन अपने धर्म को लेकर बेहद ईमानदार हैं । उनकी आस्था ,और आत्मा इस चीज के लिए इजाजत नहीं देता कि वो ऐसे पार्टी में बने रहें।
यही वजह है कि मोईन ऐसे पार्टी से दुरी बना लेते हैं ।
मोईन सीरीज के हीरो थे
जिस जीत की ख़ुशी में आयोजित पार्टी से मोईन अली ने दुरी बनाया है । दरअसल इस मैच और सीरीज के असली हीरो भी मोईन ही थे । मोईन ने आखिरी मैच में हैट्रिक लेकर टीम को उस मजबूर स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया जहां से जीत महज कुछ कदम दूर रह गयी थी । मोईन ने बाद में बयान भी दिया कि मेरे लिए जीत की ख़ुशी मनाने का तरीका अलग है । मैंने अपने साथियों के साथ चेंजिंग रूम में यह ख़ुशी मनाया था ।