MCA ने पृथ्वी शॉ को लेकर किए बड़े खुलासे
21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के लिए मुंबई की टीम से पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया गया है। यह क़दम इस वजह से उठाया गया है क्योंकि मुंबई क्रिकेट संघ पृथ्वी शॉ को रवैये से खुश नहीं था। MCA ने एक बयान में कहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दौरान पृथ्वी शॉ ने अनुशासनहीनता की हद पार कर दी थी। शॉ ने ट्रेनिंग सेशन मिस किए, वह लगातार रात भर होटल के रूम से नाइट आउट के लिए जा रहे थे और सुबह 6 बजे लौट रहे थे। उनकी वजह से मुंबई को 10 फिल्डर्स के साथ खेलना पड़ा। क्योंकि हम शॉ की गलतियों को जगजाहिर नहीं करना चाहते थे।” हाल में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई ने खिताब जीता और पृथ्वी शॉ ने भी कई मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 197 रन बनाए, इस दौरान उनका हाई स्कोर 49 रन रहा। वह दो बार बिना खाता खोले भी आउट हुए तो 21 चौकों के साथ 13 छक्के भी लगाए। शॉ ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2021 में खेला था। उस सीरीज के बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं।