टी20 वर्ल्ड कप में फिक्सिंग के जिन के बाहर आने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक युगांडा के खिलाड़ी को अलग-अलग नंबर से यह फोन कॉल केन्या के एक पूर्व क्रिकेटर ने किए थे और फिक्सिंग की पेशकश की थी। आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने सभी एसोसिएट टीमों को कीनिया के इस पूर्व खिलाड़ी से सतर्क रहने को कहा है।
यह घटना गयाना में वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के मैचों के दौरान हुई है, जिसके बाद युगांडा के खिलाड़ी ने एसीयू कोण इसकी जानकारी दी है। एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘यह हैरानी वाली बात नहीं है कि उस व्यक्ति ने युगांडा की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी को निशाना बनाया। बड़ी टीमों की तुलना में छोटे देश आसान टारगेट होते हैं लेकिन इस मामले में खिलाड़ी ने जल्द ही आईसीसी को सूचित करके अच्छा काम किया।’