scriptटी20 वर्ल्ड कप में ‘मैच फिक्सिंग’ की बड़ी घटना, पूर्व क्रिकेटर ने इस खिलाड़ी को लगाए कई कॉल, जानें पूरा मामला | Match-Fixing in T20 World Cup 2024 ex kenya cricketer approached Uganda team for corruption in cricket | Patrika News
क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप में ‘मैच फिक्सिंग’ की बड़ी घटना, पूर्व क्रिकेटर ने इस खिलाड़ी को लगाए कई कॉल, जानें पूरा मामला

टी20 वर्ल्ड कप में फिक्सिंग के जिन के बाहर आने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक युगांडा के खिलाड़ी को अलग-अलग नंबर से यह फोन कॉल केन्या के एक पूर्व क्रिकेटर ने किए थे और फिक्सिंग की पेशकश की थी।

नई दिल्लीJun 19, 2024 / 08:29 am

Siddharth Rai

Match-Fixing, T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के सभी मुक़ाबले समाप्त हो गए हैं। सुपर 8 मुकाबलों के लिए सभी टीम अमेरिका से वेस्टइंडीज आ गईं हैं। इसी बीच मैच फिक्सिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही युगांडा की टीम के एक खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से शिकायत की है कि उन्हें एक अनजान नंबर से कई बार फोन आए हैं और फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप में फिक्सिंग के जिन के बाहर आने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक युगांडा के खिलाड़ी को अलग-अलग नंबर से यह फोन कॉल केन्या के एक पूर्व क्रिकेटर ने किए थे और फिक्सिंग की पेशकश की थी। आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने सभी एसोसिएट टीमों को कीनिया के इस पूर्व खिलाड़ी से सतर्क रहने को कहा है।

यह घटना गयाना में वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के मैचों के दौरान हुई है, जिसके बाद युगांडा के खिलाड़ी ने एसीयू कोण इसकी जानकारी दी है। एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘यह हैरानी वाली बात नहीं है कि उस व्यक्ति ने युगांडा की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी को निशाना बनाया। बड़ी टीमों की तुलना में छोटे देश आसान टारगेट होते हैं लेकिन इस मामले में खिलाड़ी ने जल्द ही आईसीसी को सूचित करके अच्छा काम किया।’

बता दें भ्रष्ट पेशकश की जानकारी नहीं देना आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत अपराध है। अन्य अपराधों में मैच फिक्सिंग, खेल पर सट्टा लगाना, अंदरूनी जानकारी का दुरुपयोग और जांच में सहयोग न करना शामिल हैं। एक अन्य सूत्र ने कहा बताया कि खिलाड़ियों विशेष कर छोटे देश के क्रिकेटरों से हर समय संपर्क किया जाता है। टी20 विश्व कप जैसी बड़े टूर्नामेंट में अधिक सतर्कता बरती जाती है और अगर किसी पेशकश की जानकारी आईसीसी एसीयू को दी जाती है तो फिर प्रोटोकॉल के अनुसार उचित जांच की जाती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / टी20 वर्ल्ड कप में ‘मैच फिक्सिंग’ की बड़ी घटना, पूर्व क्रिकेटर ने इस खिलाड़ी को लगाए कई कॉल, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो