scriptManoj Tiwari on Rohit Sharma: ‘रोहित शर्मा खुद को बाहर नहीं करते, अगर…’, गंभीर पर निशाना साधने के बाद रोहित की फॉर्म पर बोले मनोज तिवारी | majon tiwari on rohit sharma said he would not drop himself after bgt india vs australia test series result | Patrika News
क्रिकेट

Manoj Tiwari on Rohit Sharma: ‘रोहित शर्मा खुद को बाहर नहीं करते, अगर…’, गंभीर पर निशाना साधने के बाद रोहित की फॉर्म पर बोले मनोज तिवारी

Manoj Tiwari on Rohit Sharma: टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया को खिलाफ बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के बार पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर हैं।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 12:11 pm

Vivek Kumar Singh

manoj Tiwari on Rohit Sharma
Manoj Tiwari on Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा 3 मैचों में सिर्फ 31 रन बना पाए थे। सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने खुद को बाहर रखा था। बावजूद इसके भारतीय टीम को सिडनी में हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया 10 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार गई थी। भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में बड़ा बयान दिया। मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा के निराशाजनक प्रदर्शन पर कहा कि उनका प्रदर्शन वर्तमान में अच्छा नहीं चल रहा है, और यह स्पष्ट है कि अगर उनका प्रदर्शन बेहतर होता तो वह खुद को बाहर नहीं करते।
सिडनी में अंतिम टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने खुद अपने इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वह खुद महसूस कर रहे थे कि उनसे रन नहीं बन रहे हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कहा कि टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। मनोज तिवारी ने आईपीएल के आगामी 18वें सीजन के बारे में कहा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल बहुत अच्छे तरीके से होता है और इसका श्रेय बीसीसीआई को जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि कोलकाता में इस बार उद्घाटन समारोह और फाइनल मैच का आयोजन शहर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशी की बात है।
तिवारी ने कहा कि ईडन गार्डन्स में जब भी कोई मैच होता है, वहां का माहौल ही अलग होता है, और यह कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर है। जब उनसे इस सीजन की आईपीएल टीमों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अभी इस पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी क्योंकि आईपीएल का आयोजन शुरू नहीं हुआ है और वह पहले से कोई अनुमान नहीं लगाना चाहते।

IPL 2025 के शेड्यूल पर क्या बोले मनोज?

आईपीएल शेड्यूल के बारे में तिवारी ने कहा कि इस विषय में उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वह बीसीसीआई के सदस्य नहीं हैं और न ही किसी पद पर हैं, जिससे उन्हें इस बारे में जानकारी मिल सके। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बारे में तिवारी ने कहा कि टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम 3-0 से हार गई, जो आमतौर पर नहीं होता, खासकर जब आप घरेलू परिस्थितियों में खेल रहे होते हैं। हालांकि, टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और हाल ही में विश्व कप भी जीता।

Hindi News / Sports / Cricket News / Manoj Tiwari on Rohit Sharma: ‘रोहित शर्मा खुद को बाहर नहीं करते, अगर…’, गंभीर पर निशाना साधने के बाद रोहित की फॉर्म पर बोले मनोज तिवारी

ट्रेंडिंग वीडियो