अंबाती रायडू ने अचानक क्रिकेट से लिया संन्यास, चयनकर्ताओं से थी नाराजगी
धोनी को लेकर बुधवार को बड़ा अपडेट सामने आया। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने नाम गुप्त रखते हुए बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड में आयोजित हो रहे क्रिकेट विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
धोनी क्यों ले सकते हैं संन्यास?
महेंद सिंह धोनी लगातार अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। खासकर वर्ल्ड कप में तो जिस प्रकार उन्होंने अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की उससे आलोचकों को उन्हें कोसने का और मौका मिल गया।
इतना ही नहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तक ने धोनी की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर धोनी और सचिन के फैंस के बीच आपस में जंग सी भी छिड़ गई थी।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शनः
पहला मैच खिलाफ साउथ अफ्रीका: 34 रन
दूसरा मैच खिलाफ ऑस्ट्रेलिया: 27 रन
तीसरा मैच खिलाफ पाकिस्तान: 1 रन
चौथा मैच खिलाफ अफगानिस्तान: 28 रन
पांचवां मैच खिलाफ वेस्टइंडीज: 56* रन
छठा मैच खिलाफ इंग्लैंड: 46* रन
सातवां मैच खिलाफ बांग्लादेश: 35 रन