scriptशतक बनाने के बाद राहुल ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, लोग कह रहे हैं आलोचकों पर साध रहे थे निशाना | Lokesh Rahul celebrated century in a unique way | Patrika News
क्रिकेट

शतक बनाने के बाद राहुल ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, लोग कह रहे हैं आलोचकों पर साध रहे थे निशाना

टीम इंडिया की तरफ से छठी बार दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई गई। इसके साथ भारत इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गया।

Dec 18, 2019 / 10:29 pm

Mazkoor

Lokesh Rahul

विशाखापत्‍तनम : टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ 107 रनों की बड़ी जीत के साथ सीरीज में बराबरी हासिल की। इस जीत में भारत के कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया। इनमें से एक हैं सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल। उन्होंने बुधवार को 102 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी 104 गेंदों की पारी में उन्होंने आठ चौकों और तीन छक्के भी जमाए। यह उनका तीसरा एकदिवसीय शतक था। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 227 रनों की साझेदारी भी की। लेकिन शतक लगाने के बाद उन्होंने जिस अंदाज में दर्शकों का अभिवादन किया, वह चर्चा का विषय बना हुआ है। शतक लगाने के बाद उन्होंने अपने बल्ले और हेलमेट को नीचे रखकर दोनों कानों को अंगुलियों से बंद कर लिया। इसके बाद वह आकर रोहित शर्मा से गले मिले। उनके इस अंदाज में जश्न मनाने को लेकर कहा जा रहा है कि इस तरह से वह आलोचकों को जवाब दे रहे थे कि तुम्हारी बातों की परवाह नहीं करते।

क्रिकेट में फिर वापसी कर सकते हैं एबी डिविलियर्स, टीम के ही खिलाड़ी ने की पुष्टि

राहुल ने साधी चुप्पी

टीम इंडिया की पारी के बाद कमेंटेटर इयान बिशप ने जब केएल राहुल से उनके जश्न के इस अनोखे तरीके के बारे में पूछा तो उन्होंने चुप ही रहना बेहतर समझा। इस बारे में कुछ भी नहीं कहा। बस इतना कहा कि इसे राज ही रहने दीजिए।

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम में होंगे दो उपकप्तान, फिंच को कमान

छह बार रोहित-राहुल कर चुके हैं 200 से ज्यादा की साझेदारी

बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से छह बार द्विशतकीय साझेदारी हो चुकी है। पहले विकेट के लिए सबसे अधिक दोहरी शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका अब तक ऐसा 11 बार कर चुकी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी ऐसा छह बार किया है। इस तरह से इस दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद टीम इंडिया इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / शतक बनाने के बाद राहुल ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, लोग कह रहे हैं आलोचकों पर साध रहे थे निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो