टीम इंडिया की पारी के बाद कमेंटेटर इयान बिशप ने जब केएल राहुल से उनके जश्न के इस अनोखे तरीके के बारे में पूछा तो उन्होंने चुप ही रहना बेहतर समझा। इस बारे में कुछ भी नहीं कहा। बस इतना कहा कि इसे राज ही रहने दीजिए।
छह बार रोहित-राहुल कर चुके हैं 200 से ज्यादा की साझेदारी
बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से छह बार द्विशतकीय साझेदारी हो चुकी है। पहले विकेट के लिए सबसे अधिक दोहरी शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका अब तक ऐसा 11 बार कर चुकी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी ऐसा छह बार किया है। इस तरह से इस दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद टीम इंडिया इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गई।