scriptनहीं मिली T20 World Cup की टीम में जगह तो इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, धोनी स्टाइल में क्रिकेट को कहा अलविदा | latest cricket news kedar-jadhav-announced retirement-from-all-forms-of-cricket-before t20-world-cup-2024 ind vs ire match | Patrika News
क्रिकेट

नहीं मिली T20 World Cup की टीम में जगह तो इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, धोनी स्टाइल में क्रिकेट को कहा अलविदा

T20 World Cup 2024 में अभी भारतीय टीम ने अपना पहला मैच भी नहीं खेला है कि उधर भारतीय टीम के स्टार ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

नई दिल्लीJun 03, 2024 / 05:23 pm

Vivek Kumar Singh

latest cricket news kedar-jadhav-announced retirement-from-all-forms-of-cricket-before t20-world-cup-2024 ind vs ire match
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है और अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए बेकरार है। हालांकि उससे पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने क्रिकेट से सभी फॉर्म से संन्यास ले लिया है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर और अपनी गेंदबाजी एक्शन की वजह से चर्चा का हिस्सा रहे केदार जाधव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने संन्यास की घोषणा की है।

Kedar Jadhav लंबे समय से थे टीम से बाहर

आपको बता दें कि केदार जाधव लंबे समय से टीम इंडिया का भी हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा आईपीएल में भी अब उनको खेलते हुए नहीं देखा गया। सोमवार को केदार जाधव ने सोशल मीडिया पर संन्यास को लेकर जो नोट शेयर किया। इस दौरान उन्होंने कई फोटो का एक वीडियो शेयर किया, जिसके बैकराउंड में किशोर कुमार का गाना चल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी कुछ इसी तरह संन्यास का ऐलान किया था।

Kedar Jadhav ने 2014 में किया था डेब्यू

साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले केदार को श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेलने को मिला। 2020 में उन्होंने आखिरी वनडे मैच खेला। भारत के लिए उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया और 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार मैदान पर उतरे। अपने करियर में 73 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेलने वाले जाधव ने वनडे में 1389 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 95 IPL भी खेले और 1208 रन बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / नहीं मिली T20 World Cup की टीम में जगह तो इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, धोनी स्टाइल में क्रिकेट को कहा अलविदा

ट्रेंडिंग वीडियो