scriptजानें आखिर क्यों Wasim Akram को सुल्तान ऑफ स्विंग कहा जाता था | Know intresting facts about Wasim Akram | Patrika News
क्रिकेट

जानें आखिर क्यों Wasim Akram को सुल्तान ऑफ स्विंग कहा जाता था

Happy birthday Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम आज 56 साल के हो गए हैं। वसीम अकरम को आज भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्विंग तेज गेंदबाज माना जाता है

Jun 03, 2022 / 02:42 pm

Mohit Kumar

happy_birthday_wasim_akram.jpg

Happy birthday Wasim Akram

Happy Birthday Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। विश्व क्रिकेट में एक समय था, जब वसीम अकरम की तूती बोलती थी। उनकी गेंदें उनके इशारों पर इस कदर नाचतीं थी कि बल्लेबाजों के पास पवेलियन जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहता था। मिर्जा गालिब की एक कहावत वसीम अकरम के बारे में खूब प्रसिद्ध “यूं तो दुनिया में है पेसर बहुत अच्छे, कहते हैं अकरम का अंदाज ए बयां कुछ और
ये भी पढ़ें – सुनील गावस्कर का बड़ा बयान ‘भारत के ये 2 खिलाड़ी 6 ओवर में ही बना सकते हैं 100 से ज्यादा रन’

अपने समय के स्विंग के जादूगर थे अकरम –

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर वसीम अकरम को बाएं हाथ का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज मानते हैं। करीब 20 साल तक चले इंटरनेशनल करियर में वसीम अकरम ने कई उपलब्धियों को अपने नाम किया। 90 के दशक में वसीम अकरम तेज गेंदबाजी अग्रदूत की भूमिका में रहे। उनकी गेंदबाजी का उस समय कोई भी सानी नहीं था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वसीम के नाम 916 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। वही साल 1992 में पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) जिताने में वसीम अकरम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
बिना फर्स्ट क्लास खेले डेब्यू किया –

कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। कुछ ऐसा ही वसीम अकरम में पूर्व कप्तान इमरान खान और जावेद मियांदाद ने देखा। गौरतलब है कि वसीम अकरम को 1985 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू (wasim akram debue) करने का मौका मिला। उन्हें बिना कोई फर्स्ट क्लास मैच खेले, यह अवसर प्राप्त हुआ। उस समय पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी और यह 19 साल का नौसिखिया टीम के साथ था। उस दौरे पर वसीम को बहुत कम लोग जानते थे लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने 10 विकेट निकालकर अपनी पहचान का डंका पूरे विश्व में बजा दिया।
wasim_akram_and_waqar_younis.jpg

जोड़ी में और घातक साबित होते थे अकरम –

जैसे आज टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की खतरनाक जोड़ी है। उसी तरह 90 के दशक में वसीम अकरम और वकार यूनुस की जोड़ी को माना जाता था। क्रिकेट में कहा गया है “Its all about hunting in pairs” यानी की जोड़ी में शिकार करने का अपना अलग ही मजा है। वसीम अकरम और वकार यूनुस ने पाकिस्तान के लिए जोड़ी में ढेरों विकेट निकाले। अकरम और वकार मैदान पर गेंद से कहर बरपाते थे। लेकिन दोनों के बीच नजदीकियां कभी नहीं हुई, 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को खासतौर पर वसीम अकरम की याद जरूर आती होगी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में एलेन लैंब और क्रिस लुइस को जिस अंदाज में आउट किया, वह आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में समाया हुआ है। वसीम अकरम की वजह से ही पाकिस्तान 1992 में वर्ल्ड चैंपियन बन पाया था। साथ ही इसके बाद से ही वसीम अकरम को स्विंग का जादूगर (Magician of Swing) कहा जाने लगा

ये भी पढ़ें – Eng vs Nz 1st Test: बेन स्टोक्स ने 564 नंबर की जर्सी पहन लूटी महफ़िल, दिया खास संदेश

Hindi News / Sports / Cricket News / जानें आखिर क्यों Wasim Akram को सुल्तान ऑफ स्विंग कहा जाता था

ट्रेंडिंग वीडियो