हसन अली ने सामिया संग कराया प्री वेडिंग फोटोशूट
हरियाणा का रहने वाला है सामिया का परिवार
सामिया का फेवरेट क्रिकेटर हैं विराट कोहली
सामिया आरजू का फेवरेट स्पोर्ट्स क्रिकेट है और उनका पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली है। आपको बता दें कि विराट कोहली की फीमेल फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है। ऐसे में उनका फैन होना कोई सरप्राइज नहीं है। हालांकि ये जरूर सरप्रराइज है कि हसन अली या कोई और पाकिस्तानी क्रिकेटर उनके पसंदीदा खिलाड़ी ना होकर विराट कोहली उनके फेवरेट हैं।