scriptIND vs WI: ऋषभ पंत को किया जा सकता है प्लेइंग इलेवन से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका | KL Rahul get chance replace on Pant in 3rd t20 against West indies | Patrika News
क्रिकेट

IND vs WI: ऋषभ पंत को किया जा सकता है प्लेइंग इलेवन से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

ऋषभ पंत ( Rishabh pant ) ने दोनों ही टी20 मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है
आज विराट कोहली ( Virat Kohli ) उनकी जगह केएल राहुल ( KL Rahul ) को मौका दे सकते हैं

Aug 06, 2019 / 02:53 pm

Kapil Tiwari

Rishabh pant

गुयाना। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज को पहले ही लॉक कर चुकी है। लगातार दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है। आखिरी मैच से पहले ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में बदलाव के साथ उतर सकते हैं, क्योंकि शुरुआती दोनों मैचों में भारत का मिडिल ऑर्डर फेल ही साबित हुआ है और सबसे ज्यादा उंगली ऋषभ पंत पर उठ रही हैं, जिन्हें धोनी की जगह टीम में मौका दिया गया है।

KL Rahul

केएल राहुल को मिल सकता है मौका

माना जा रहा है कि विराट कोहली इस मैच में ऋषभ पंत को बाहर कर सकते हैं। ऐसे में ये सवाल खड़ा होता है कि ऋषभ की जगह टीम में मौका किसे दिया जाएगा तो इसका जवाब केएल राहुल होंगे। टीम इंडिया में टी20 सीरीज के लिए दो विकेटकीपरों को चुना गया था, जिसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। आखिरी मैच में अगर ऋषभ पंत को बाहर किया जाता है तो केएल राहुल टीम में आएंगे और विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

 

Rishabh pant

पंत ने प्रदर्शन से किया है निराश

ऋषभ पंत ने दोनों मैचों में अपने प्रदर्शन से निराश किया है। पंत ने विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी भी बहुत खराब की है। पहले टी20 में ऋषभ पंत खाता तक नहीं खोल पाए थे। पहले मैच में कम स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा था। ऐसे में मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत को जिम्मेदारी से खेलना था, लेकिन वो खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। कुछ ऐसा ही हाल दूसरे टी20 में भी हुआ। टीम को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी ऋषभ पंत इस मैच में 4 रन बनाकर आउट हो गए।

उम्मीद पर खरे नहीं उतरे पंत

ऋषभ पंत के इस प्रदर्शन पर सवाल इसलिए ज्यादा खड़े हो रहे हैं, क्योंकि वो टीम में धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर सेलेक्ट हुए हैं और ऐसे में उनसे धोनी की कमी को पूरा करने की उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी तरफ विश्व कप में केएल राहुल जबरदस्त फॉर्म में नजर आए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs WI: ऋषभ पंत को किया जा सकता है प्लेइंग इलेवन से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

ट्रेंडिंग वीडियो