scriptIPL 2025 से पहले दिल्ली के बल्लेबाजों का धमाल जारी, अब इस बल्लेबाज ने मचाया हाहाकार | Karun Nair breaks List A record for most runs without being dismissed in Vijay Hazare Trophy 2024-25 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 से पहले दिल्ली के बल्लेबाजों का धमाल जारी, अब इस बल्लेबाज ने मचाया हाहाकार

Karun Nair: विदर्भ ने विजयनगरम के विज्जी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-डी मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 08:29 pm

satyabrat tripathi

Karun Nair File Photo

Karun Nair Creates History: आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का कमाल घरेलू टूर्नामेंट में जारी है। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और समीर रिजवी के अलावा करुण नायर घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अपनी-अपनी टीमों की ओर से धमाल मचा रहे हैं।
इसी कड़ी में विदर्भ के कप्तान नायर के तौर पर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की। दरअसल, उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का लिस्ट-ए का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
करुण नायर ने शुक्रवार को विजयनगरम के विज्जी स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के खिलाफ शतक लगाया। टूर्नामेंट के पिछले पांच मैचों में 33 वर्षीय खिलाड़ी का टूर्नामेंट का चौथा और लगातार तीसरा शतक है, जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट का कुल 7वां शतक है। सबसे खास बात यह है कि वह पिछले चार पारियों में आउट नहीं हुए थे। इससे वह बिना आउट हुए 530 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते लिस्ट-ए क्रिकेटर बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को टूर्नामेंट में पहली बार 112 रन पर आउट होना पड़ा, जिससे उनका नाबाद रन 542 पर समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें

AUS vs IND 5th Test: बुमराह-कोंस्टास के बीच बड़ा ड्रामा, इस भारतीय खिलाड़ी ने बताई विवाद की पूरी सच्चाई

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के खिलाफ नाबाद 112 रनों से की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44 रन बनाए थे। टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163 रन की पारी खेली थी और फिर तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए। वहीं, उत्तर प्रदेश के खिलाफ 112 रन बनाए।
उत्तर प्रदेश के खिलाफ 70 रन बनाते ही विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर ने बिना आउट हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेम्स फ्रैंकलिन के 527 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही लिस्ट-ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। हालाकि उत्तर प्रदेश के खिलाफ वह अपने अभियान को जारी नहीं रख सके और 101 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के संग 112 रन बनाकर आउट हो गए।

बिना आउट हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

करुण नायर- 545 रन
जेम्स फ्रैंकलिन – 527 रन
जोशुआ वैन हीरडेन- 512 रन
फखर जमान- 455 रन
तौफीक उमर- 422 रन

आठ विकेट से जीता विदर्भ

विदर्भ ने विजयनगरम के विज्जी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-डी मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। उत्तर प्रदेश ने समीर रिजवी (Sameer Rizvi) के शानदार शतक (105 रन, 82 गेंद, 5 चौका, 7 छक्का) से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए। जवाब में विदर्भ ने कप्तान करुण नायर और यश राठौड़ के शानदार शतकों से 47.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाकर यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।
यह भी पढ़ें

पंजाब के इस बल्लेबाज की लगातार तीसरी सेंचुरी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

विदर्भ की ओर से नचिकेतो भूटे ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, दर्शन नालकांडे ने 2 विकेट चटकाए, जबकि हर्ष दुबे और पार्थ रेखाडे ने 1-1 खिलाड़ियों को किया आउट। वहीं, उत्तर प्रदेश के लिए रिंकू सिंह और अटल बिहारी राय ने 1-1 विकेट चटकाए।

दिल्ली कैपिटल्स टीम का हैं हिस्सा

करुण नायर को पिछले साल नवंबर में आईपीएल ऑक्शन 2025 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में साइन किया था। अब तक आईपीएल में उन्होंने 73 मैच में 128.36 की स्ट्राइक रेट से 1,480 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 83 रन है। वह भारत के लिए छह टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले चुके हैं। भारत के लिए वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक चुके हैं, हालाकि इसके बावजूद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 से पहले दिल्ली के बल्लेबाजों का धमाल जारी, अब इस बल्लेबाज ने मचाया हाहाकार

ट्रेंडिंग वीडियो