जो रूट और विराट कोहली के साथ तुलना
जो रूट और विराट कोहली ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए क्रमशः 196 और 197 पारियां लीं। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच में ही अपने 9,000 रन पूरे किए। इसके विपरीत विलियमसन की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता उन्हें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और यूनिस खान की उस सूची में ला खड़ा किया है, जिन्होंने यह उपलब्धि जल्दी हासिल की है।सबसे तेज़ 9000 रन बनाने वाले टॉप-4 एक्टिव बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 174 पारीकेन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) 182 पारी
जो रूट इंग्लैंड (196) पारी
विराट कोहली (भारत) 197 पारी
ईशान किशन ने वानखेड़े में की चौकों-छक्कों की बारिश, सिर्फ़ 23 गेंदों पर खेली 77* रनों की धमाकेदार पारी
औसत में भी विराट कोहली और जो रूट से आगे
विलियमसन का कुल टेस्ट बल्लेबाजी औसत 55 के करीब पहुंच रहा है, जो फैब फोर के अन्य सदस्यों की तुलना में काफी बेहतर है। वह जो रूट (50.81) और विराट कोहली (48.13) से आगे हैं और स्टीव स्मिथ (56.40) से बस थोड़ा पीछे हैं।सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी
कुमार संगकारा (श्रीलंका) 172स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 174
राहुल द्रविड़ (भारत) 176
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 177
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 177
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 178
सचिन तेंदुलकर (भारत) 179
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 182
यूनिस खान (पाकिस्तान) 184
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) 188
सुनील गावस्कर (भारत) 192