दरअसल, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वेलिंगटन टेस्ट के चौथे दिन कीवी टीम ने शानदार वापसी की है। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के दमदार शतक की बदौलत कीवी टीम बढ़त हासिल कर ली है। केन बल्ले से यह शतक तब आया जब कीवी टीम को जरूरत थी। केन विलियमसन ने 282 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 132 रन की पारी खेली है।
न्यूजीलैंड के सर्वाधिक टेस्ट रन
केन विलियमसन ने इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ ध्वस्त कर दिया है। केन अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने गए हैं। रॉस टेलर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7683 रन थे। जबकि इस शतक के साथ केन विलियमसन के नाम अब 7786 रन हो गए हैं।
यह भी पढ़े – जसप्रीत बुमराह को लेकर आया बड़ा अपडेट, आईपीएल के साथ इस बड़े मुकाबले से भी रहेंगे बाहर
गांगुली और सहवाग को भी पछाड़ा
केन विलियमसन ने इस शतक के साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियन में 39 शतक लगा दिए हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ एलेस्टर कुक को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही विलियमसन ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ की बराबरी कर ली है।
यह भी पढ़े – इंदौर की विकेट को लेकर आया बड़ा अपडेट, ऑस्ट्रेलिया का साथ देगी पिच, जमकर बरसेंगे रन