scriptकामरान गुलाम ने फिर बढ़ाई बाबर आज़म की मुश्किलें, टेस्ट के बाद अब वनडे में भी उनकी जगह खेलते हुए जड़ा शतक | Kamran Ghulam Century in 3rd ODI replaced Babar Azam in Zimbabwe Vs Pakistan | Patrika News
क्रिकेट

कामरान गुलाम ने फिर बढ़ाई बाबर आज़म की मुश्किलें, टेस्ट के बाद अब वनडे में भी उनकी जगह खेलते हुए जड़ा शतक

यह पहली बार नहीं है जब गुलाम ने बाबर को रिपलेस करने के बाद शतक जड़ा है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी गुलाम ने बाबर की जगह बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था।

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 05:35 pm

Siddharth Rai

Kamran Ghulam, Zimbabwe Vs Pakistan ODI: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज कामरान गुलाम ने शानदार शतक लगाया है। उन्हें इस सीरीज में पूर्व कप्तान बाबर आज़म की जगह मौका मिला था। जिसका गुलाम ने फायदा उठाया और 99 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली।
यह पहली बार नहीं है जब गुलाम ने बाबर को रिपलेस करने के बाद शतक जड़ा है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी गुलाम ने बाबर की जगह बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। ये पारी उन्होंने 15 अक्टूबर को खेली थी। कामरान गुलाम की शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 304 रनों का लक्ष्य दिया हैं।
आज यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 58 रन जोड़े। 13वें ओवर में फराज अकरम ने सईम अयूब (31) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कामरान गुलाम ने अब्दुल्लाह शफीक के साथ दूसरे के विकेट के लिये 54 जोड़े। सिकंदर रजा ने अब्दुल्लाह शफीक (50) को आउट कर जिम्बाब्वे को दूसरे सफलता दिलाई। शफीक की ने अपनी 50 रनों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान मोहम्मद रिजवान (37), आगा सलमान (30) और इरफान खान (तीन) रन बनकार आउट हुये।
कामरान गुलाम ने 99 गेंदों में 10 चौके और चार छक्कों की मदद से (103) रनों की शतकीय पारी खेली। उन्हें रिचर्ड एन्गरावा ने आउट किया। तय्यब ताहिर(29) और आमेर जमाल (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 303 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा और रिचर्ड एन्गरावा ने दो-दो विकेट लिये। ब्लेसिंग मुजरबानी और फराज अकरम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / कामरान गुलाम ने फिर बढ़ाई बाबर आज़म की मुश्किलें, टेस्ट के बाद अब वनडे में भी उनकी जगह खेलते हुए जड़ा शतक

ट्रेंडिंग वीडियो