क्रिकेट

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, अब ये प्रमुख खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर

Josh Hazlewood Ruled Out: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले ही 0-1 से पिछड़ चुकी मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पर्थ में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जोश हेजलवुड एडिलेड में भारत खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 08:12 am

lokesh verma

Josh Hazlewood Ruled Out: पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले ही 0-1 से पिछड़ चुकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पर्थ में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्‍ट्रेन के चलते एडिलेड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने पहले मैच में पांच विकेट लिए थे और उनके शानदार नियंत्रण ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के रिप्‍लेसमेंट की घोषणा कर दी है। उनकी जगह टीम स्‍क्‍वॉड में सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को शामिल किया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में खलेगी हेजलवुड की कमी

जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्‍ट में 34 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 57 रन दिए। जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी में ही 67 रन लुटा दिए थे और अगर हेजलवुड नहीं होते तो भारत 150 रन पर ऑल आउट नहीं होता। दूसरी पारी में जहां भारत ने लगभग 500 रन बनाए थे, हेजलवुड ने 21 ओवर में सिर्फ 28 रन दिए। दुर्भाग्य से ऑस्ट्रेलिया के लिए साइड स्ट्रेन के कारण उन्हें एडिलेड में पिंक बॉल से होने वाले टेस्ट से बाहर होना पड़ा।

सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट ने अभी तक नहीं खेला कोई टेस्‍ट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड के प्रतिस्थापन की घोषणा की है। सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को टीम में शामिल किया गया है। डोगेट एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, एबॉट ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है और अब उन्हें गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता है। इन दोनों दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। एबॉट ने 46 सीमित ओवरों के मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं।
यह भी पढ़ें

भारत और पाकिस्तान में होगी कांटे टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

ऑस्ट्रेलिया की चोट की समस्या

सीरीज़ शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन को खो दिया था। वहीं, मिशेल मार्श, जिन्होंने पर्थ में 17 ओवर गेंदबाजी की, तीन विकेट लिए और 53 रन बनाए, उनका भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के लिए खेलना अनिश्चित है। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था। अब कमिंस ने हेज़लवुड के रूप में अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को भी खो दिया है।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, ब्रेंडन डोगेट।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS PM XI: कैनबरा में भारी बारिश, धुल सकता है वॉर्मअप मैच के पहले दिन का खेल

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, अब ये प्रमुख खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट से पहले BCCI ने भारतीय प्रशंसकों को दी यह खुशखबरी

IND vs AUS: केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन पर पुजारा ने दिया बड़ा बयान, कहा अगर रोहित ओपन करते….

India vs Prime Minister XI Live Streaming: जियो सिनेमा में नहीं, यहां देखें वॉर्म अप डे-नाइट टेस्ट , जानें कितने बजे से शुरू होगा यह मुक़ाबला

IND vs AUS: शानदार प्रदर्शन के बावजूद ओपनिंग से केएल राहुल का पत्ता कटा, डे-नाइट टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे सलामी बल्लेबाजी

WTC Final Scenario: फ़ाइनल की रेस में बने रहने के लिए सीरीज के साथ -साथ भारत को ऑस्ट्रेलिया से जीतने होंगे इतने मैच, मुश्किल है गणित

रिकी पोंटिंग ने की भारतीय टीम की तारीफ, कहा – विदेशी पिच पर घरेलू मैदान से बेहतर खेलती है टीम इंडिया

IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों ने कैनबरा में की मस्‍ती, पंत ने हर्षित को थमाया लॉलीपॉप, BCCI ने शेयर किया वीडियो

IND vs AUS Pink Ball Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम को डरा सकते हैं भारत के डे/नाइट टेस्ट के आंकड़े, जानें टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, अब ये प्रमुख खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.