भारत से मिली हार नहीं पचा पा रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, शोएब अख्तर ने दे डाली PCB को नसीहत
जोफ्रा आर्चर के हुआ फ्रैक्चर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी में फ्रैक्चर हुआ है। गुरूवार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई। चोट की वजह से ही आर्चर इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट की सीरीज खेलने के लिए अगले महीने श्रीलंका भी नहीं जाएंगे।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश, चार बार की चैंपियन टीम इंडिया से होगा अब मुकाबला
ईसीबी की मेडिकल टीम के साथ रहेंगे जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर की चोट की जानकारी देते हुए ईसीबी ने कहा है, “आर्चर ने बुधवार को ब्रिटेन में दाहिने कोहनी का स्कैन करवाया। स्कैन में ही फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अब वे ईसीबी मेडिकल टीम के साथ रिहैबलिटेशन की शुरुआत करेंगे।’’ आपको बता दें कि आर्चर का चोटिल हो जाना राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत बड़ा झटका है। साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था।