scriptICC New Chairman Jay Shah: जय शाह बने आईसीसी के नए चेयरमैन, इस कमान को संभालने वाले तीसरे भारतीय | JAY SHAH IS THE NEW ICC CHAIRMAN third indian to become icc chairman after shashank manohar n sriniwasan | Patrika News
क्रिकेट

ICC New Chairman Jay Shah: जय शाह बने आईसीसी के नए चेयरमैन, इस कमान को संभालने वाले तीसरे भारतीय

ICC New Chairman: जय शाह ने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले के लगभग 4 साल के कार्यकाल के बाद आईसीसी के चेयरमैन की कुर्सी संभाल ली है। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय बन गए हैं।

नई दिल्लीAug 27, 2024 / 08:23 pm

Vivek Kumar Singh

Jay Shah
ICC Chairman List: जय शाह क्रिकेट जगत के सबसे ताकतवर लोगों में से एक हैं और बीसीसीआई के महासचिव के तौर पर उनके कार्यकाल ने भारत को सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड के तौर पर अपनी पकड़ और मजबूत करने में मदद की है। अब जय शाह आईसीसी के नया चेयरमैन बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ली है, जिन्होंने 24 नवंबर 2020 को इस पद को संभाला था। जय शाह इस कुर्सी का पाने वाले तीसरे भारतीय हैं। इससे पहले एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जैसे भारतीय इस पद को संभाल चुके हैं।
बता दें कि वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की, जबकि शासी निकाय और इसके प्रमुख ब्रॉडकास्ट अधिकार धारक स्टार के बीच 4.46 बिलियन डॉलर का विवाद चल रहा है। शाह को नॉमिनेशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दो बड़ी टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से समर्थन प्राप्त था। बताया जा रहा है कि उनके कम से कम तीन वर्षों तक आईसीसी का अध्यक्ष बने रहने की उम्मीद है।

निर्विरोध अध्यक्ष बन गए जय शाह

आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और नवंबर के अंत में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने पर पद से हट जाएंगे। बार्कले को नवंबर 2020 में स्वतंत्र आईसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसके बाद उन्हें 2022 में फिर से चुना गया था। आईसीसी अधिकारी ने कहा था कि वर्तमान निदेशकों को अब 27 अगस्त, 2024 तक अगले अध्यक्ष के लिए नॉमिनेशन प्रस्तुत करना होगा और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हैं, तो चुनाव होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जय शाह निर्विरोध चुने गए, जिनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC New Chairman Jay Shah: जय शाह बने आईसीसी के नए चेयरमैन, इस कमान को संभालने वाले तीसरे भारतीय

ट्रेंडिंग वीडियो