क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में 200वां शिकार कर रचा इतिहास, बने दुनिया के चौथे सबसे तेज विकेट लेने वाले गेंदबाज, लगी रिकॉर्ड की झड़ी

Jasprit Bumrah 200 Test Wickets: जसप्रीत बुमराह बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में 200वां शिकार करते दुनिया के चौथे सबसे तेज विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराए हैं।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 12:09 pm

lokesh verma

Jasprit Bumrah 200 Test Wickets: जसप्रीत बुमराह के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खास रही है। उन्‍होंने इस सीरीज में एक बाद एक ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्‍हें क्रिकेट फैंस शायद ही भूल पाएं। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे इस सीरीज चौथे टेस्‍ट में रविवार को ट्रैविस हेड का विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह ने इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। अपने 44वें टेस्ट में स्टार पेसर ने अपना 200वां विकेट लिया और 200 क्लब में शामिल हो गए। अब बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्‍होंने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। आइये एक नजर डालते हैं उनके उन रिकॉर्ड पर- 

बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

जसप्रीत बुमराह ने भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले कपिल देव के नाम सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज था। कपिल देव ने भारत के लिए खेलते हुए अपने 50वें टेस्‍ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी। जबकि जसप्रीत बुमराह ने अब अपने 44वें टेस्ट में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है।

पहली पारी में चार विकेट, दूसरी में भी चार

जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28.4 ओवर में 99 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को तहस-नहस करते हुए उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श और नाथन लायन जैसे खिलाडि़यों को आउट किया था। वहीं दूसरी पारी में उन्‍होंने सैम कोंस्टास को अपना अपना पहला शिकार बनाया और फिर ट्रैविस हेड का विकेट लेते ही 200 टेस्‍ट विकेट पूरे किए। इसके बाद बुमराह ने मिचेल मार्श और एलेक्‍स कैरी का शिकार किया।
यह भी पढ़ें

बॉक्सिंग डे टेस्ट के बीच ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोट के चलते सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

कपिल देव का एक सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ा

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्‍कर टेस्‍ट सीरीज 2024/25 में अब तक 29 विकेट चटकाए हैं और इसके साथ ही उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का कपिल देव का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। कपिल देव ने 1991-92 में 25 विकेट लिए थे। इससे पहले बुमराह ने 2018-19 में 21 विकेट लिए थे। इस मामले में अब मनोज प्रभाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिन्‍होंने 1991-92 में ही 19 विकेट अपने नाम किए थे।

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (गेंदों पर)

7725 – वकार यूनुस
7848 – डेल स्टेन
8153 – कगिसो रबाडा
8484 – जसप्रीत बुमराह

बेस्ट औसत इन गेंदबाजों को पछाड़ा (टेस्ट में 200 प्लस विकेट पर)

जसप्रीत बुमराह- 19.5
मैल्कम मार्शल- 20.9
जोएल गार्नर- 21.0
कर्टली एम्ब्रोस- 21.0

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो मेलबर्न टेस्‍ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने नीतीश रेड्डी के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए और ऑस्‍ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की लीड मिली। ऑस्‍ट्रेलिया ने फिलहाल अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS: रोहित शर्मा समेत दो खिलाड़ी टीम से बाहर, इस गेंदबाज की होगी वापसी, देखें 5वें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11

IND vs AUS 5th test Live Streaming: सुबह इतने बजे से शुरू होगा सिडनी टेस्ट, जीत के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहेगा भारत, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच

“अगर वह संन्यास लेते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा’, पांचवे टेस्ट से पहले रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

‘कुछ बोल नहीं रहा हूं तो इसका मतलब यह नहीं…’, ड्रेसिंग रूम में गरमाये गंभीर, चुप खड़े रहे कोहली-रोहित

IND vs AUS: भारतीय टीम के सिडनी में हैं डराने वाले आंकड़े, क्या टूटेगा 47 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs AUS: रोहित शर्मा की सिडनी टेस्ट से छुट्टी! मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने दिया चौंकाने वाला बयान

IND vs AUS: आखिरी टेस्ट से ऋषभ पंत की हुई छुट्टी! वहीं यह तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, प्रसिद्ध कृष्णा करेंगे डेब्यू ?

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए घोषित की प्‍लेइंग XI, स्‍टार खिलाड़ी बाहर, एक ओर खिलाड़ी को डेब्यू का मौका

IND vs AUS: पर्थ में शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया को विराट कोहली की ‘कमजोरी’ आई नजर, इस रणनीति से रखा ‘शांत’

IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का दावा, जसप्रीत बुमराह नहीं होते तो एक तरफा होती टेस्ट सीरीज

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में 200वां शिकार कर रचा इतिहास, बने दुनिया के चौथे सबसे तेज विकेट लेने वाले गेंदबाज, लगी रिकॉर्ड की झड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.