एंडरसन बोले, ब्रॉड से उन्हें भी मिलती है प्रेरणा
जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को कहा कि ब्रॉड ने पिछले दो मैचों में जिस तरह की गेंदबाजी की है, वह शानदार है और इसका श्रेय बीते दो साल में उन्होंने, जो मेहनत की है, उसे जाता है। वह अब गेंद को बाहर निकालने लगे हैं। एंडरसन ने कहा कि हम देख चुके है कि वह लहराती सीम के साथ गेंद को जब अंदर लाते हैं तो कितने खतरनाक हो जाते हैं। सीधे पैड पर निशाना मारते हैं। एंडरसन ने कहा कि यह देखना शानदार है और इससे न सिर्फ टीम के युवाओं को प्रेरणा मिलती है, बल्कि बल्कि उन्हें भी।
खेल सकते हैं मेरी उम्र तक
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन ने कहा कि अगर ब्रॉड इसी तरह खेलते रहे तो इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि वह उनसे ज्यादा विकेट ले जाएं। ब्रॉड कल ही कह रहे थे कि वह उनकी उम्र तक खेल सकते हैं और यह सही है। इस समय वह वह शानदार फॉर्म में हैं। जिमी ने कहा कि ब्रॉड अपने खेल पर काफी मेहनत कर रहे हैं और जब भी उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह अगुआई करते हैं। ऐसा सिर्फ इसी सीरीज में नहीं, बल्कि हम दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ पिछले साल भी देख चुके हैं। उनमें क्षमता है। वह जितने चाहें उतने विकेट ले सकते हैं।