scriptJames Anderson ने साथी तेज गेंदबाज Stuart Broad की तारीफ की, बोले उन्हें भी छोड़ सकते हैं पीछे | James Anderson praises Stuart Broad take more Test wickets than him | Patrika News
क्रिकेट

James Anderson ने साथी तेज गेंदबाज Stuart Broad की तारीफ की, बोले उन्हें भी छोड़ सकते हैं पीछे

James Anderson ने कहा कि Stuart Broad को गेंदबाजी करते देखना शानदार है और इससे न सिर्फ टीम के युवाओं को, बल्कि बल्कि उन्हें भी प्रेरणा मिलती है।

Jul 28, 2020 / 09:51 pm

Mazkoor

james_anderson_praises_stuart_broad.jpg

James Anderson praises Stuart Broad

मैनचेस्टर : इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 589 विकेट जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने लिए हैं, लेकिन उसके साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं है। उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ खेली गई विजडन ट्रॉफी (Wisden Trophy) के तीसरे टेस्ट मैच में मंगलवार को अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए। इस टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में 65 रन पर 10 विकेट लिए। अब उनके खाते में 501 विकेट है। ब्रॉड की उम्र अभी 34 साल है, जबकि जेम्स एंडरसन दो दिन बाद 30 जुलाई को 38 साल के हो जाएंगे। यानी वह एंडरसन अपने क्रिकेट करियर के अंतिम दौर में हैं, वहीं ब्रॉड का मानना है कि वह चार-पांच साल और खेल सकते हैं। ऐसे में एंडरसन भी यह मानते हैं कि ब्रॉड एक दिन उन्हें पीछे छोड़ देंगे।

500 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे तेज गेंदबाज बने Stuart Broad, ओवरऑल सातवें स्थान पर

एंडरसन बोले, ब्रॉड से उन्हें भी मिलती है प्रेरणा

जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को कहा कि ब्रॉड ने पिछले दो मैचों में जिस तरह की गेंदबाजी की है, वह शानदार है और इसका श्रेय बीते दो साल में उन्होंने, जो मेहनत की है, उसे जाता है। वह अब गेंद को बाहर निकालने लगे हैं। एंडरसन ने कहा कि हम देख चुके है कि वह लहराती सीम के साथ गेंद को जब अंदर लाते हैं तो कितने खतरनाक हो जाते हैं। सीधे पैड पर निशाना मारते हैं। एंडरसन ने कहा कि यह देखना शानदार है और इससे न सिर्फ टीम के युवाओं को प्रेरणा मिलती है, बल्कि बल्कि उन्हें भी।

David Warner ने क्रिकेटीय भविष्य पर विचार करने के दिए संकेत, जानें क्या है कारण

 

https://twitter.com/hashtag/ENGvWI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

खेल सकते हैं मेरी उम्र तक

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन ने कहा कि अगर ब्रॉड इसी तरह खेलते रहे तो इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि वह उनसे ज्यादा विकेट ले जाएं। ब्रॉड कल ही कह रहे थे कि वह उनकी उम्र तक खेल सकते हैं और यह सही है। इस समय वह वह शानदार फॉर्म में हैं। जिमी ने कहा कि ब्रॉड अपने खेल पर काफी मेहनत कर रहे हैं और जब भी उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह अगुआई करते हैं। ऐसा सिर्फ इसी सीरीज में नहीं, बल्कि हम दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ पिछले साल भी देख चुके हैं। उनमें क्षमता है। वह जितने चाहें उतने विकेट ले सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / James Anderson ने साथी तेज गेंदबाज Stuart Broad की तारीफ की, बोले उन्हें भी छोड़ सकते हैं पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो