scriptऋषभ पंत बैसाखी पर आए तो गर्लफ्रेंड ने लुटाया प्यार, किया दिल छूने वाला कमेंट | isha negi reply on rishabh pant photo team india cricketer girlfriend fighter | Patrika News
क्रिकेट

ऋषभ पंत बैसाखी पर आए तो गर्लफ्रेंड ने लुटाया प्यार, किया दिल छूने वाला कमेंट

Rishabh Pant : भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने सर्जरी के बाद पंत ने पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में ऋषभ पंत पैर में पलास्टर के साथ बैसाखी के सहारे चलते दिख रहे हैं। ऋषभ की इस फोटो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। वहीं अब उनकी एक गर्लफ्रेंड ने भी दिल छू लेने वाला कमेंट किया है।

Feb 11, 2023 / 12:05 pm

lokesh verma

isha-negi-reply-on-rishabh-pant-photo-team-india-cricketer-girlfriend-fighter.jpg

ऋषभ पंत बैसाखी पर आए तो गर्लफ्रेंड ने लुटाया प्यार, किया दिल छूने वाला कमेंट।

Rishabh Pant : भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। ऋषभ पंत की पिछले महीने ही सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद पंत ने पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में ऋषभ पंत पैर में पलास्टर के साथ बैसाखी के सहारे चलते दिख रहे हैं। पंत ने फोटो कैप्शन लिखा है कि एक कदम आगे… एक कदम मजबूत… और एक कदम बेहतर। ऋषभ की इस फोटो पर क्रिकेट फैंस लगातार कमेंट करते हुए उनके जल्द ठीक होकर मैदान में वापस लौटने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ने भी दिल छू लेने वाला कमेंट किया है।

ऋषभ पंत के फोटो पर उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने कमेंट किया है। ईशा नेगी ने ऋषभ पंत के फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें फाइटर बताया है। इसके साथ ही ईशा नेगी ने रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की है। बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को पंत के कार हादसे के बाद से ईशा नेगी ने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी। उन्होंने इस दौरान इंस्टाग्राम पर भी कोई पोस्ट नहीं किया था।

कब होगी वापसी अभी तय नहीं

बता दें कि ऋषभ पंत कब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका है वह इस साल क्रिकेट से दूर ही रहेंगे। पंत श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से दूर रहे। इसके साथ ही मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनकी कमी खल रही है। यही नहीं उनके आईपीएल और एशिया कप खेलने की संभावना भी बेहद कम है।

यह भी पढ़े – रोहित शर्मा ने जब लाइव मैच के दौरान इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को कहा पागल, देखें वीडियो

कपिल देव ने कही थी चांटा मारने की बात

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हाल ही में ऋषभ पंत को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया था। कपिल ने कहा था कि जब ऋषभ पंत फिट हो जाएंगे ताे वह उन्हें जो का चांटा लगाएंगे। कपिल ने कहा था कि वह उन्हें अपने बेटे की तरह प्यार करते हैं, लेकिन उनकी एक गलती के कारण भारतीय टीम का पूरा कॉम्बिनेश बिगड़ गया है।

यह भी पढ़े – टीम इंडिया को तगड़ा झटका, अभी इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी में लगेगा और समय

Hindi News / Sports / Cricket News / ऋषभ पंत बैसाखी पर आए तो गर्लफ्रेंड ने लुटाया प्यार, किया दिल छूने वाला कमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो