टेस्ट इतिहास का सबसे विवादित मैच
2008 सिडनी टेस्ट को टेस्ट क्रिकेट इतिहास (History of Test Cricket) के सबसे विवादित टेस्ट मैच में से एक माना जाता है। इस मैच में अंपायरों ने काफी खराब निर्णय लिए थे। बता दें कि इन्हीं खराब फैसलों का खामियाजा भारत को 122 रन से हार के रूप में भुगतना पड़ा था। बकनर की इस टिप्पणी पर स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में इरफान पठान भड़क गए। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपनी कितनी गलतियां मानते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा था कि जो होना था, वह हो गया। हम वो मैच हार चुके हैं।
खराब अंपायरिंग के कारण हारना बुरा लगता है
इरफान पठान ने कहा कि उन्हें याद है कि उसी सीरीज में उन्होंने डेब्यू टेस्ट (Debut Test) मैच एडिलेड में खेला था। इस मैच में हमारी जीत हुई थी। इसके आगे उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अंपायरिंग की वजह से मैच हारने पर काफी बुरा लगता है। स्टीव बकनर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपनी गलती पठान ने कहा कि बतौर क्रिकेटर हमें उस मैच में गेंदबाजी के दौरान खराब अंपायरिंग का सामना करना पड़ा था। इस कारण हम इन चीजों से बेहद परेशान हो गए थे। हालांकि बाद में भूल भी गए।
सिर्फ साइमंड्स तीन बार आउट थे
इरफान पठान ने बताया कि इस मैच में अंपायरों से सिर्फ दो नहीं, बल्कि सात-सात गलतियां हुई थी। उनके मुताबिक, इस मैच में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से बाहर निकालने वाले एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) अपनी बल्लेबाजी के दौरान तीन-तीन बार आउट हो चुके थे, लेकिन अंपायरों ने उन्हें एक बार भी आउट नहीं दिया था।