दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान पठान ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल भेजकर पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पठान ने कहा है कि वह सीएसी की बैठक के संबंध कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उस समय बहुत निराशा हुई, जब एक सदस्य से जुड़ी घटना को देखा। वह इस प्रतिष्ठित संस्थान को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है। किरण मोरे के कार्य और बयान से वह बहुत परेशान हैं।
‘हमें कॉनर का सम्मान करना चाहिए’
इरफान पठान ने कहा है कि कॉनर विलियम्स को कोचिंग स्टाफ में शामिल करने किरण मोरे महज इसलिए रोक रहे हैं, क्योंकि कॉनर मोरे को हेलो या फिर नमस्ते नहीं करते हैं। यह बात बिलकुल बेतुकी है। उन्होंने कहा कि कॉनर विलियम्स खुद रणजी ट्रॉफी के विजेता हैं। उन्होंने 10 साल से भी ज्यादा समय तक बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया है। इसलिए हमें कॉनर का सम्मान करना चाहिए।
धोनी का बाइक कलेक्शन देख फटी वेंकटेश प्रसाद की आंखें, बोले- ये तो शोरूम है
किरण मोरे का क्रिकेट करियर
बता दें कि भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे अब 60 वर्ष के हो चुके हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 49 टेस्ट में 1285 रन बनाए हैं। उस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए 94 वनडे मैच खेलते हुए 583 रन बनाए। वनडे में उनके बल्ले से कोई अर्धशतक तक नहीं निकला। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 43 रन रहा।